16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी -28 एकड़ में होगा एयरपोर्ट विस्तार

देवी अहिल्या एयरपोर्ट विस्तार की योजना ने पहली बाधा पार कर ली है। प्रशासन नए टर्मिनल के सामने 28 एकड़ जमीन देने पर सहमत हो गया है

2 min read
Google source verification
devi ahilya bai holkar airport extention

devi ahilya bai holkar airport extention

इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट विस्तार की योजना ने पहली बाधा पार कर ली है। प्रशासन नए टर्मिनल के सामने 28 एकड़ जमीन देने पर सहमत हो गया है। जमीन के हस्तांतरण को लेकर बुधवार को दिल्ली से आए एएआई के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्रा और कलेक्टर निशांत वरवड़े के बीच लंबी चर्चा हुई।

एयरपोर्ट प्रबंधन यहां होटल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता है। प्रशासन ने स्टेट हैंगर, कन्वेंशन सेंटर और अहिल्या प्रतिमा स्थापित करने के साथ एयरपोर्ट परिसर में एरोड्रम थाने की ओर से टनल का प्रस्ताव रखा है। गुरुप्रसाद बोले, अगले माह प्लान बनाकर राज्य सरकार से मंजूरी लेंगे। उधर, जमीन हस्तांतरण के पूर्व विस्तृत प्लान के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति पर कलेक्टर ने सहमति दे दी है। दिसंबर में एएआई की आर्किटेक्चर टीम दोबारा आकर जिला प्रशासन, आईडीए और नगर निगम के अफसरों के साथ मिलकर विस्तृत प्लान तैयार करेगी।

अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट
चेयरमैन बोले, अप्रैल 2018 से इंदौर एयरपोर्ट २४ घंटे खुला रहेगा, जो वर्तमान में सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुला रहता है। नेविगेशन और राडार तकनीक अपग्रेडेशन हो रहा है। छोटे शहरों को हवाई सुविधा से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत ३२ नए एयरपोर्ट को जोड़ा है। योजना के दूसरे क्रम के एयरपोर्ट की सूची दिसंबर में जारी होगी। चेयरमैन बोले, इंदौर से कस्टम एयरपोर्ट की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कर सकते हैं, लेकिन किसी भी एयरलाइंस ने मांग नहीं उठाई है।
कंपनियां दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता के मुकाबले इंदौर एयरपोर्ट पर कम खर्च में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकती हैं। एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अगले वर्ष तक योजना बनाने की बात कही। महापात्रा ने कहा, प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी होने से इंदौर में कार्गो को लेकर बहुत संभावना है। कमर्शियल कार्गो के लिए एएआई ने नई कंपनी आई क्लास गठित कर ऑफिसर नियुक्ति किया है। अभी ५ हजार मीट्रिक टन कार्गो भेजा जा रहा है। जल्द ही यहां पैकेजिंग, कोटिंग सहित अन्य की शुरुआत होगी।

ये निर्माण भी प्रस्तावित
- दूसरी दिशा में निर्गम मार्ग
- पेरिशेबल कार्गो
- मल्टीलेवल कार पार्किंग
- वेयर हाउस
- एयरलाइंस ऑफिस।