9 के लिए मिली सहमतिआधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं पर था संकट
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की बीएलओ में ड्यूटी से नियमित काम-काज प्रभावित हो गया है। सौ से ज्यादा कर्मचारियों की कमी से परीक्षाएं भी प्रभावित होने लगीं। एक दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं आगे बढ़ाने की नौबत आई तो कुलपति कर्मचारियों की ड्यूटी निरस्त कराने कमिश्नर से मिलने पहुंचे। कमिश्नर ने 9 कर्मचारियों के लिए सहमति दे दी है।
यूनिवर्सिटी के 112 कर्मचारी लंबे समय से बीएलओ ड्यूटी कर रहे है। यूनिवर्सिटी का काम-काज प्रभावित होने पर कुलपति ने उन्हें सुबह-शाम यूनिवर्सिटी का काम करने के निर्देश दिए, लेकिन, कर्मचारियों ने विरोध करते हुए कहा, दिनभर बीएलओ में व्यस्त रहते हैं, यूनिवर्सिटी में अतिरिक्त सेवा नहीं दी जा सकती। कर्मचारियों की कमी से परीक्षाओं पर असर होते देख परीक्षा विभाग के अफसरों ने कलेक्टर से गुहार लगाई, लेकिन राहत नहीं मिली।
मिली राहत
कुलपति प्रो. नरेंद्र धाकड़ को ही कमिश्नर राघवेंद्र सिंह से मिलने जाना पड़ा। उनके साथ परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी भी गए। कुलपति ने कमिश्नर को कहा, कर्मचारियों को बीएलओ से मुक्त नहीं किया तो कई परीक्षा टालना पड़ जाएगी। कमिश्नर ने फिलहाल ९ कर्मचारियों को बीएलओ के काम से छूट दी है।
व्यापारी और निगम फिर आमने-सामने
इंदौर गोपाल मंदिर के पीछे दुकानदारों को हटाने गई नगर निगम की टीम के खिलाफ बुधवार को सारे व्यापारी इकट्ठा हो गए। इस दौरान झड़प की स्थिति बन गई। गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार के चलते निगम ने मंदिर के चारों ओर दुकानों को हटाया था। इसके बाद से सडक़ पर सामान रखकर व्यापार करने वालों को भी दुकानें नहीं लगाने दीं। वहीं कुछ दुकानदार गोपाल मंदिर के पीछे निहालपुरा, इमामबाड़ा क्षेत्र में सडक़ पर और दुकानों के आगे शेड लगाकर व्यापार कर रहे थे। लगातार शिकायत मिलने पर निगम आयुक्त आशीष सिंह के निर्देश पर निगम की रिमूवल टीमें यहां पहुंचकर दुकानेंहटाने लगीं तो व्यापारी इकट्ठा हो गए और विरोध शुरू कर दिया। व्यापारी नारेबाजी के साथ कार्रवाई रोकने का प्रयास कर रहे। निगम अफसरों ने हलकी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की।