13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोडिंग वाहन घर से बुक, 80 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट बिजनेस डिजिटल

कई वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध है ये सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Jun 13, 2023

लोडिंग वाहन घर से बुक, 80 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट बिजनेस डिजिटल

इंदौर. मुझे घर का सामान इंदौर से भोपाल शिफ्ट करना था। सामान अधिक होने से ट्रक की आवश्यकता थी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मैंने एक क्लिक में गाड़ी बुक कर ली। किमी की दर से पैसा चुकाया, जो किफायती था। ऐसा नहीं करता तो मुझे भटकना पड़ता और हो सकता है कि ज्यादा दाम देने पड़ते। यह कहना है दीपक ङ्क्षसह का। ट्रक ट्रासंपोर्ट में ऑनलाइन बुकिंग का चलन ज्यादा होने से दीपक की तरह कई लोग घर, दुकान या संस्थान का सामान ऑनलाइन सुविधा लेकर शिफ्ट कर रहे हैं। करीब 80 प्रतिशत लोडि़ंग व्यवसाय ऑनलाइन हो गया है।
नई तकनीक अपनाने से ट्रांसपोर्टरों की भी हो रही ग्रोथ
कई वेबसाइट और ऐप पर यह सुविधा है। गूगल पर इन प्लेटफॉर्म को सर्च किया जा सकता है। इससे लोगों को सुविधा मिलने के साथ ट्रांसपोर्टरों को भी रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में सबसे बड़ा ट्रक कारोबार इंदौर में है। कई ऑपरेटर के पास 500-500 वाहन हैं। पहले इनके संस्थान पर जाकर बुकिंग करनी पड़ती थी, लेकिन अब कंपनियों व फैक्ट्रियों ने वॉट््सऐप ग्रुप बनाकर ट्रांसपोर्टर्स को जोड़ा है। डिमांड पोस्ट कर दी जाती है। ट्रांसपोर्टर कोटेशन पोस्ट कर देते हैं।
02 : लाख छोटे-बड़े लोडिंग वाहन
04 से अधिक ट्रांसपोर्टर क्षेत्र
01 हजार से अधिक ट्रांसपोर्टर

प्रदेश में ट्रांसपोर्ट का बड़ा बाजार इंदौर में है। ऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए ट्रांसपोर्ट बिजनेस की ग्रोथ हुई है। करीब 80 प्रतिशत ऑनलाइन काम हो रहा है। यह ग्राहकों और ट्रांसपोर्टरों के लिए फायदेमंद है।
-पवन शर्मा, उपाध्यक्ष, इंदौर ट्रक एंड ट्रासंपोर्टेशन एसो.