22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी में हंगामा, भाभी ने की पिटाई तो गुस्साए देवर ने ऐसे लिया बदला

बताया जाता है कि दो भाई मिलकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान बड़े भाई की पत्नी और उसका भाई आ गया।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 08, 2018

pitai

पार्टी में हंगामा, भाभी ने की पिटाई तो गुस्साए देवर ने ऐसे लिया बदला

इंदौर. द्वारकापुरी में एक परिवार के बीच में मारपीट हो गई। बताया जाता है कि दो भाई मिलकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान बड़े भाई की पत्नी और उसका भाई आ गया। उनके बीच में कहासुनी हुई और मामला मारपीट में बदल गया। इसके बाद महिला ने अपने देवर को पीटा तो गुस्साए देवर ने अपनी भाभी के भाई की पिटाई कर दी।

पुलिस के अनुसार होमेश पिता विक्रम सिंह सिकरवार निवासी वीआईपी परस्पर नगर की शिकायत पर हरवीर सिंह पिता लाखन सिंह राना निवासी सिलीकॉन सिटी, जितेन्द्र, और अशोक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि कल अपनी बहन नेहा के साथ अपने जीजा धरमवीर सिंह राना को ढूंढऩे उनके ऑफिस कुंदन नगर गया था। वहां पर धरमवीर सिंह अपने भाई हरवीर व दोस्त जितेन्द्र व अशोक के साथ बैठे पार्टी कर रहे थे। जीजा का भाई हरवीर वहां आने को लेकर विवाद करने लगा। उसने समझाने की कोशिश की तो हरवीर, जितेन्द्र व अशोक ने उनके साथ मारपीट की। जब बहन नेहा ने बीच-बचाव किया तो हरवीर ने किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर दिया। उसके हाथ में चोट आई है। वहीं दूसरे पक्ष से हरवीरसिंह ने होमेश और भाभी नेहा पति धरमवीर सिंह राना सूर्य देव नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने ऑफिस पर अपने भाई धर्मवीर सिंह, अपने सुपरवाईजर जितेन्द्र व लेवर के साथ बैठा था। तभी भाई की पत्नी का भाई होमेश व भाभी नेहा राना वहां पर आई थी। वहां आकर लेबर तोडऩे की बात को लेकर चिल्ला-पुकार करने लगे। जब वह बाहर निकलकर आया तो होमेश व भाभी ने मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे उसके चेहरे पर चोट आई है। जब सुपरवाइजर जितेन्द्र बीच-बचाव कराने आया तो होमेश ने जितेन्द्र को किसी नुकीली चीज से मारा। जिससे उसके सीधे हाथ में चोट लगकर खून निकलने लगा।