
मेंढक की तरह फुदकेगा और मुर्गे की तरह चलेगा पटाखा, एक साथ जलेगी 10 चकरी
इंदौर. बदलते वक्त के साथ क्रेकर्स का ट्रेंड भी तेजी से बदल रहा है। इस दिवाली मार्केट में कई वैरायटी के क्रेकर्स है। रॉकेट ऊपर पहुंचेगा और डांसिंग स्टाइल में आतिशबाजी होगी। कहीं आवाज के साथ तरह-तरह के रंग उड़ते नजर आएंगे, तो कहीं पर साउंड लेस मुर्गा बम भी दिवाली की रात को रोशन करेंगे। दिवाली के लिए पटाखा बाजार सज चुका है। इस बार साधारण पटाखों के अलावा कई आकर्षक पटाखे भी आएं हैं, जो कमाल की रोशनी बिखेरेंगे। खासतौर पर बच्चों की पसंद को ध्यान रखते हुए इस बार कई अलग तरह के पटाखे लाए गए हैं, जो किड्स का खूब मनोरंजन करेंगे। आइए नजर डालते हैं किड्स के लिए कौन-कौन से क्रेकर्स आए हुए हैं।
ड्रैगन से लेकर डांसिंग पीकॉक
इस बार डांसिंग थीम पर कई क्रेकर्स बाजार में हैं। पटाखा जलाते ही आतिशबाजी के साथ ही कई तरह के डांस देख पाएंगे। इसमें ड्रैगन, पीकॉक और सालसा डांस वाले पटाखे खास हैं। बच्चों के बीच इन पटाखों को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। बुलेट, हॉलमार्क, रंगबहार वाले पटाखे भी आ रहे हैं।
वायलिन की धुन और फिर आतिशबाजी
इस बार क्रेकर्स में म्यूजिकल टच भी फील कर सकते हैं। साउंड के साथ ही वायलिन और हारमोनियम की साउंड भी आप सुन पाएंगे। इसके साथ ही जम्पर्स और मुर्गा बम भी आकर्षक रहेंगे। जम्पर्स बम में मेंढक की तरह पटाखा जमीन पर उछल-कूद करेगा, वहीं मुर्गा बम को जब जलाया जाएगा तो यह मुर्गे की चाल चलेगा। यह किड्स के हिसाब से साउंड लेस पटाखे हैं।
Published on:
07 Nov 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
