
Mp elction 2023: चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का जोर, खर्च एक लाख भी नहीं
इंदौर. विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के जरिए प्रचार का जोर रहा। मतदान के पहले इस प्लेटफॉर्म का जमकर इस्तेमाल भी हुआ, लेकिन किसी भी उम्मीदवार का खर्च एक लाख तक नहीं पहुंचा। अभी 15 उम्मीदवारोंं की सूची तैयार हुई है। इसमें सबसे ज्यादा राऊ के भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का खर्च है तो सबसे कम देपालपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विशाल पटेल का।
भाजपा ने राऊ से मधु वर्मा के नाम की घोषणा काफी पहले कर दी थी। वे लगातार दूसरी बार मैदान में थे और प्रचार का काफी समय भी मिला। उन्होंने चुनाव प्रचार में करीब 13 लाख रुपए खर्च होना बताया था। अब सोशल मीडिया पर प्रचार में खर्च की सूची बनी तो उसमें वर्मा ने 91 हजार 378 रुपए खर्च करना बताया। उनके विरोधी कांग्रेस के जीतू पटवारी ने 6697 रुपए खर्च किए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल ने भी सोशल मीडिया पर करीब 48 हजार रुपए खर्च किए है। विधानसभा 4 के उम्मीदवार राजा मांधवानी व महू के रामकिशोर शुक्ला ने भी 24-24 हजार रुपए खर्च किए है। कुछ उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर पैसा खर्च होने की जानकारी नहीं दी है।
जिला पंचायत सीइओ सिद्धार्थ जैन के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान शहर में हुए बड़े आयोजनों के खर्च का भी आंकलन किया जा रहा है। प्रशासन की टीम बड़े रोड शो की भी जानकारी निकाल रही है जिसका खर्च भी जोड़ा जाएगा।
सोशल मीडिया पर खर्च का ब्यौरा
उम्मीदवार--खर्च
अखिलेश शाह-- 2394
अंतरसिंह दरबार-- 3290
चिंटू चौकसे-- 5786
दीपक पिंटू जोशी --29007
गोलू शुक्ला-- 23543
जीतू पटवारी-- 6697
मधु वर्मा-- 91378
महेंद्र हार्डिया-- 5389
राजा मांधवानी-- 24732
रामकिशोर शुक्ला-- 24543
रीना बौरासी-- 48781
संजय शुक्ला-- 11973
सत्यनारायण पटेल-- 48112
तुलसी सिलावट-- 15562
विशाल पटेल-- 2000
Published on:
28 Nov 2023 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
