21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमवाय अस्पताल के विभागाध्यक्षों की बैठक में नई व्यवस्था बनाने का दावा

एमवाय अस्पताल में शाम ५ से ७ बजे तक सीनियर डॉक्टर्स के राउंड लेने का नियम है। बुधवार को एमजीएम डीन डॉ. ज्योति बिंदल अचानक राउंड पर पहुंची तो अधिकतर डॉक्टर नदारद मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
एमवाय अस्पताल के विभागाध्यक्षों की बैठक में नई व्यवस्था बनाने का दावा

एमवाय अस्पताल के विभागाध्यक्षों की बैठक में नई व्यवस्था बनाने का दावा

इंदौर. एमवाय अस्पताल में शाम ५ से ७ बजे तक सीनियर डॉक्टर्स के राउंड लेने का नियम है। बुधवार को एमजीएम डीन डॉ. ज्योति बिंदल अचानक राउंड पर पहुंची तो अधिकतर डॉक्टर नदारद मिले। डीन ने सभी को नोटिस देने की बात कही थी, लेकिन दो दिन बाद इस फैसले को वापस ले लिया। अब विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाकर नई व्यवस्था बनाने का दावा किया जा रहा है।

मालूम हो, डीन के दौरे में गायनिक विभाग को छोड़ सभी विभागों में सीनियर डॉक्टर नहीं मिले थे। दो घंटे तक डीन अलग-अलग विभागों में पहुंचीं, लेकिन इलाज जूनियर डॉक्टरों के भरोसे ही चलता मिला। अधिकतर क्लीनिकल विषयों के डॉक्टर अपने क्लीनिक या अस्पतालों में निजी प्रैक्टिस में व्यस्त रहते हैं। डीन ने गायब मिले सभी डॉक्टरों को नोटिस जारी करने की बात मौके पर कह अगले दिन सूची बनाने का हवाला दिया था। शुक्रवार को डीन डॉ. बिंदल ने कहा, इस समस्या का हल कारण बताओ नोटिस से नहीं निकलेगा। डॉक्टरों की उपस्थिति तय करने के लिए नया सिस्टम बनाना होगा। मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. वीपी पांडे ने शुरुआत की है। वह खुद मौजूद रहकर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कर रहे हैं। सोमवार को सभी विभागों के एचओडी को बैठक के लिए बुलाया है। उनसे चर्चा कर सिस्टम बनाया जाएगा। इसके लिए बायोमेट्रिक हाजरी सहित अन्य संसाधनों की मदद ली जाएगी। एचओडी की भी जिम्मेदारी तय करेंगे।