
ईडी की सर्चिंग में मिली २५० करोड़ की संपत्तियों के दस्तावेज और 91.21 लाख
इंदौर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। सुरेंद्र संघवी व बेटे प्रतीक संघवी को अपने ऑफिस में तलब कर अफसरों ने घंटों पूछताछ की। ईडी ने करीब 250 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध रूप से अर्जित अचल संपत्तियों का विवरण व उनसे जुड़े दस्तावेज के साथ ही करीब 91.21 लाख रुपए नकद भी जब्त किए है।
ईडी के स्थानीय अफसरों के साथ ही भोपाल व अहमदाबाद से आई टीमों ने दस्तावेजों को खंगाला शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था, सिम्पलेक्स कंपनी व त्रिसाला संस्था की जमीनों पर केंद्रीत थी लेकिन दस्तावेजों की जांच के साथ श्रीराम नगर गृह निर्माण संस्था, कल्पतरू गृह निर्माण संस्था के साथ ही कुछ अन्य संस्थाओं की जमीनें भी इसमें शामिल हो गई है। गुरुवार को ईडी की टीम ने सुरेंद्र व प्रतीक संघवी के बिचौली मर्दाना स्थित निवास के साथ ही दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा के गुलमोहर कॉलोनी स्थित निवास, मनीष शहारा व नितेश के साथ ही जमीन की धोखाधड़ी में गिरफ्तार हो चुके हनी के ठिकानों पर जांच की थी। मनीष शहारा की मुंबई में स्थित कंपनी के ठिकानें पर भी एक टीम ने जांच की। संघवी व दीपक मद्दा के यहां से नकदी जब्त होने की बात सामने आई है। सुरेंद्र संघवी व उनके प्रतीक से रात 11 बजे तक पूछताछ के बाद शुक्रवार को फिर ऑफिस में तलब किया गया। यहां भी रात तक पूछताछ चलती रही।
रजिस्ट्रार ऑफिस से मांगी जानकारी
जांच के दौरान कई जमीन के सौदों से संबंधित दस्तावेज ईडी के हाथ लगे है। दस्तावेजों के आधार पर उनकी रजिस्ट्री को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस से ईडी ने जानकारी मांगी है।
Published on:
12 May 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
