13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wanted जीतू की तिजोरी ने उगले ऐसे-ऐसे दस्तावेज, सीएम बोले- वेलडन, कार्रवाई जारी रखें

होटल माय होम के संचालक जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय की तिजोरी से मिली 35 रजिस्ट्रियों में से 2 प्रेरणा सेठी के नाम हैं।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 04, 2019

Wanted जीतू की तिजोरी ने उगले ऐसे-ऐसे दस्तावेज, सीएम बोले- वेलडन, कार्रवाई जारी रखें

Wanted जीतू की तिजोरी ने उगले ऐसे-ऐसे दस्तावेज, सीएम बोले- वेलडन, कार्रवाई जारी रखें

इंदौर. होटल माय होम के संचालक जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय की तिजोरी से मिली 35 रजिस्ट्रियों में से 2 प्रेरणा सेठी के नाम हैं। प्रेरणा, संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल की हत्या के आरोपी रोहित सेठी की पत्नी है। गोयल, छाबड़ा व कोठारी के नाम की भी रजिस्ट्रियां मिली हैं। उन्हें पुलिस नोटिस देकर बयान के लिए बुलाएगी। जीतू सोनी के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पर उनके बेटे अमित सोनी की उपस्थिति में पुलिस ने देर रात तक जांच की। रात 2 बजे एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र भी वहां पहुंची।

एसएसपी के मुताबिक, सोनी के कार्यालय से कुल 35 रजिस्ट्रियां मिली हंै। यह रजिस्ट्री अमनदीप होटल, होराइजन बिल्डिंग के साथ अन्य भवनों की हैं। दो रजिस्ट्री प्रेरणा सेठी के नाम की मिली हैं। प्रेरणा के नाम की रजिस्ट्री मिलनेसे मामला गंभीर हो गया है। एसएसपी का कहना है कि प्रेरणा के बयान से साबित होगा कि उनकी रजिस्ट्री सोनी के पास कैसे पहुंची। संदीप तेल को जीतू सोनी का नजदीकी माना जाता था। पुलिस ने हत्याकांड को लेकर खुलासा किया था कि रोहित व संदीप के बीच करीब 15 करोड़ के लेन-देन का विवाद था। रोहित ने गैंगस्टर सुधाकर मराठा के माध्यम से संदीप की हत्या की साजिश रची थी।

सीएम बोले- वेलडन, माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें...

सी एम कमलनाथ ने जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी के होटल माय होम व अन्य मामलों पर कार्रवाई को लेकर इंदौर के अफसरों को वेलडन कहा। सीएम बोले, माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री दोपहर में एयरपोर्ट पर कलेटर लोकेश जाटव, एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र व निगमायुक्त आशीषसिंह से चर्चा की। इसके बाद झाबुआ रवाना हुए। एसएसपी मिश्र के मुताबिक, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्रवाई जारी रखने के लिए कहा है।

पहले भी लगे थे अपहरण के आरोप

संदीप की हत्या के पहले केबल कंपनी को लेकर विवादों की बातें सामने आई थी। एक कंपनी के डायरेक्टर विजय गर्ग ने अपहरण का आरोप लगाते हुए तत्कालीन एसपी अवधेश गोस्वामी को आवेदन दिया था। अपहरण का आरोप संदीप अग्रवाल के साथ जीतू सोनी पर भी लगा था। विजय गर्ग ने आरोप लगाया था कि जबरदस्ती उसे कार में ले जाने के बाद कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए थे। हालांकि इस पर कार्रवाई नहीं हुई।