14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देहली पब्लिक स्कूल (dps school) की बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत

तेज गति से चल रही थी DPS school की बस ...

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jan 05, 2018

dps school

सीएम ने Delhi Public School (DPS school) के हादसे की जानकारी ली, घटना की विस्तृत जानकारी के लिए संभागायुक्त व एडीजी को किया एयरपोर्ट से रवाना, 4 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत की सूचना है।

इंदौर. इंदौर में बायपास रोड स्थित Delhi Public School(DPS school) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई है। वहीं एक टीचर के साथ कई अन्य बच्चे गंभीर हैं जिनका बॉम्बे हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। घटना बिचौली मर्दाना के पास पुल के पास हुई है। बस नंबर MP-09 -FA-2029 है। घटना के दौरान ट्रक-बस की दुर्घटना आमने-सामने हुई है।

मृतकों के नाम
हरप्रीत कौर कुमार
श्रुति लुधियानी
स्वास्तिक पंड्या
कृति अग्रवाल
ड्राइवर : राहुल

ड्रायवर की मौत
हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोग भी घबरा गए। लोगों ने तुरंत बच्चों को बस में से निकालकर पास ही स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में पहुंचाया। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 5 से अधिक बच्चों की मौत की बात कही जा रही है। हालांकि यह आंकड़े अभी अपुष्ट हैं और गंभीर घायल बच्चों की संख्या भी बहुत अधिक है। हादसे में ड्रायवर की मौत की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसा स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हुआ। तेज गति की वजह से बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

पालकों में चिंता, अस्पताल पर भीड़
घटना की जानकारी मिलते स्कूल में पालकों की भीड़ लग गई। सभी पालक एक-दूसरे से बच्चों की हाल-चाल जानते रहे । दूसरी ओर अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

जानकारी के अनुसार स्टेयरिंग फेल होने के कारण ड्रायवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। बस की स्पीड तेज थी, इससे ड्रायवर संभाल नहीं पाया। बस में ड्रायवर के पास यानी केबिन में कुछ बच्चे बैठे थे, इससे उन्हें ज्यादा नुकसान होने की संभावना है।

बस टकराने के बाद पलट गई, बच्चे व टीचर फंसे
जानकारी के मुताबिक बस टकराने के बाद पलट गई, इससे बच्चे व टीचर फंस गई। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए और बच्चों को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि ब्रिज से उतरते हुए सर्विस रोड की ओर गाडिय़ां गलत दिशा से आती है।

भारी वाहनों को ब्रिज के ऊपर से जाना चाहिए, लेकिन शार्टकट के चक्कर में गलत दिशा का ही उपयोग करते हैे, ऐसे में दुर्घटना हो ने की संभावना अधिक होती है।

सीएम ने अधिकारियों को मौके पर भेजा
फ्रेंड्स ऑफ एमपी के लिए इंदौर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा और खुद हालात की जानकारी ली।

बॉम्बे हॉस्पिटल में महापौर मालिनी गौड़ और शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधी भी पहुंच चुके हैं। सभी बच्चों के इलाज में मदद करने के साथ ही पैरेंट्स को हौसला दे रहे हैं।

एक टीचर की हालत भी गंभीर
बस में मौजूद एक टीचर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे भी बॉम्बे हॉस्पिटल में ही भर्ती किया गया है। बच्चों को आईसीयू में रखा गया है और शहर के दूसरे अस्पतालों से भी डॉक्टरों को बुलाया जा रहा है।