
dr
इंदौर. मौत कब कहां और कैसे आ जाए किसी को पता नहीं। वीआईपी रोड पर कालानी चौराहे के पास युवा डॉक्टर की कार को एक मिनी ट्रक ने बुधवार रात कट मारा। इससे नाराज डॉक्टर ने ट्रक को रोका और इसके कैबिन पर चढक़र ड्राइवर से विवाद किया। ड्राइवर ने इसी दौरान अचानक ट्रक भगा दिया, डॉ. अंकित (26) पिता राजेंद्र मंडलोई निवासी सूर्यदेव नगर गिरकर घायल हो गया। इलाज के दौरान एप्पल हॉस्पिटल में मौत हो गई।
एरोड्रम टीआई आरडी कानवा ने बताया, घटना की सूचना मिलने पर मिनी ट्रक (आयशर) का पीछा कर पुलिस टीम ने इंदौर वायर चौराहे के पास उसे रोका और ड्राइवर राजेश पिता शंकर बागड़ी निवासी देपालपुर को पकड़ा है। प्राथमिक जांच में पता चला, अंकित मॉर्डन डेंटल कॉलेज में बीडीएस अंतिम सेमिस्टर का छात्र था। हाल में उसने धार में क्लिनिक खोला है। बुधवार को ही वह घर लौटकर आया था और रात में अपने 2-3 दोस्तों के साथ कार से गांंधीनगर गया था। वहीं से लौटते समय यह घटना हो गई। ड्राइवर ने उसे धक्का भी दिया था। केबिन के गेट से गिरने पर अंकित के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई। इस बीच किसी ने पुलिस को एक्सीडेंट कर गाड़ी भागने की सूचना दी। चेकिंग में खड़ी टीम ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में दो नाबालिग भी बैठे थे, उन्होंने पूरा वाक्या बताया। अभी अंकित के दोस्त पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं।
दूसरे हॉस्पिटल में मिला इलाज
अंकित को साथी आयुष सोनी व अन्य कार में चोइथराम अस्पताल ले गए। परिजन के मुताबिक, हॉस्पिटल के लोगों ने आईसीयू में जगह नहीं होने का हवाला देकर रवाना कर दिया। इसके बाद उसे एप्पल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। गुरुवार सुबह अंकित की मौत हो गई।
पिता इंजीनियर, परिवार में दो छोटी बहनें
रिश्तेदार आशीष के मुताबिक, अंकित के पिता पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेल में इंजीनियर हैं, अंकित उनका इकलौता बेटा है। परिवार में अंकित की मां व दो छोटी बहनें है। दोस्तों ने एक्सीडेंट को लेकर परिवार को रात तक कोई जानकारी नहीं दी थी। पुलिस आगे जांच कर रही है।
Published on:
09 Feb 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
