15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी पर तो खूब देखा होगा इन कलाकारों को, अब असल में देखिए, ऐसे हो रही है नवलगढ़ में शूटिंग

मुझे दादीसा, नानीसा बहुत अच्छे लगते हैं व दादी की परियों वाली कहानियां सुनना तो बहुत अच्छा लगता है। यह सब कुछ शुक्रवार को गढ़ परिसर में चल रहे पहरेदार पिया की टीवी सीरियल की शूटिंग के दृश्य थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुझे दादीसा, नानीसा बहुत अच्छे लगते हैं व दादी की परियों वाली कहानियां सुनना तो बहुत अच्छा लगता है। यह सब कुछ शुक्रवार को गढ़ परिसर में चल रहे पहरेदार पिया की टीवी सीरियल की शूटिंग के दृश्य थे। मुख्य कलाकार की भूमिका में तेजस्वी प्रकाश जो इसमें राजुकमारी दीया का एवं 9 वर्षीय अफान खान जो राजकुमार रतन हषर्वधन सिंह का किरदार कर रहे हैं। इनको लेकर कई दृश्य गढ़ परिसर में अलग अलग एंगल में डायरेक्टर अमित गुप्ता के निर्देशन में फिल्माएं गए। इसमें राजस्थानी लुक के साथ रॉयल राजपूत फैमिली व इससे जुड़ी परपंरा को दिखाया गया है।

कहानी के अनुसार दीया की शादी 9 साल के बच्चे के साथ होती है तथा आगे किसी तरह से दोनों में तालमेल व परिवारिक जिम्मेदारियां के साथ सामाजिक रीती रिवाज आदि के तानों बानों से बुना उक्त सीरियल शशि सुमित एंटरटेन्टमेंट बैनर तले बन रहा है। जो जुलाई माह से सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा। इससे पहले तेजस्वी का टीवी सीरियल स्वरांगनी काफी लोकप्रिय हुआ था। जिसनें इसमें रांगनी का किरदार निभाया था। सीरियल की लाइन प्रोडयूसर सोनिया रामचंदानी है तथा कोर्डिनेटर कुलदीपसिंह राठौड़ व किशोरसिंह राठौड़ है। शूटिंग लगभग 15 दिन तक चलेगी।