26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सबसे ज्यादा कठिन है आमिर खान की ड्रेस डिजाइन करना, सलमान की सबसे आसान’

'सबसे ज्यादा कठिन है आमिर खान की ड्रेस डिजाइन करना, सलमान की सबसे आसान'

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Apr 09, 2019

salman and aamir

'सबसे ज्यादा कठिन है आमिर खान की ड्रेस डिजाइन करना, सलमान की सबसे आसान'

इंदौर. शाहरुख खान के ऊपर हर तरह का फॉर्मल अच्छा लगता है। सलमान खान के लिए आउटफिट्स डिजाइन करना सबसे आसान होता है, क्योंकि उनका एटिट्यूड इस तरह का है कि उन पर सब कुछ अच्छा लगता है। उन्हें फैशन कैरी करना बेहद अच्छे से आता है। आमिर खान के लिए डिजाइन करना सबसे टफ टास्क होता है, क्योंकि उनके लिए डिजाइन करते वक्त उनकी एक्टिंग, स्टाइल और लुक हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है। ये बात बॉलीवुड के सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने सोमवार को इंटर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (आइएनआइएफडी) की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। वे स्टूडेंट्स को गाइडेंस देने के लिए आए थे। उन्होंने बताया, आमिर खान पर इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस काफी अच्छा लगता है। एक बार उन्होंने अपनी नानी के होम टाउन में बना चिकनकारी का कुर्ता उन्हें काफी पसंद था और उन्होंने उसे मुझसे रिडिजाइन करवाया था।

सिंगर बनना था सपना

रेबेलो बताते हैं कि मैं इंडस्ट्री में सिंगर बनने का सपना लेकर आया था, लेकिन कन्नड़ मीडियम होने की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुझे मौका नहीं मिला। मुझे न तो हिंदी आती थी, न ही इंग्लिश और वह सपना पूरा हो नहीं सका। फिल्म अंदाज अपना-अपना में, एक डिजाइनर के रूप में काम करने का मौका मिला और वहीं से नई राह चुनी और कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा।

ब्लैक है सलमान का फेवरेट

मैंने अनिल अंबानी की बेटी की शादी के लिए सलमान के लिए आइस ब्ल्यू कलर का ड्रेस तैयार किया था, लेकिन वे अपनी ब्लैक शर्ट और जैकेट पहनकर चले गए। इस बात के लिए मुझे ट्रोल भी किया गया था कि मैं उनके लिए कुछ अलग डिजाइन नहीं करता, लेकिन सलमान को ब्लैक पसंद है और वे ज्यादातर वही पहनते हैं। ऐश्वर्या राय को वॉटर रिटेंशन की समस्या है, इस वजह से कई बार रात में सही फिटिंग ड्रेस उन्हें सुबह टाइट हो जाती है। इस परेशानी के कारण हमारे सेट पर हमेशा एक टेलर होता था। सलमान के लिए कपड़े तैयार करने में सबसे बड़ी परेशानी सुल्तान के समय हुई थी। डायरेक्टर अब्बास अली एक रेसलर का लुक चाहते थे और मुझे बेहद मेहनत करना पड़ी।

सेलिब्रिटी सेट करते हैं फैशन

सारी दुनिया में फैशन ट्रेंड्स फैशन शो और फैशन वीक में सेट होते हैं, लेकिन सिर्फ इंडिया में ही फैशन बॉलीवुड सेलेब्रिटी सेट करते हैं। इंडिया में बॉलीवुड सेलिब्रिटी को काफी फॉलो किया जाता है। लोग अपनी शादी में दीपिका और अनुष्का के जैसे लहंगे की डिमांड करते हैं। फैशन ट्रेंड्स की बात करें तो इस समय फिर से ८० के दशक की फैशन को फॉलो किया जा रहा है।

हेरिटेज फैशन को मिल रहा बढ़ावा

उन्होंने बताया, मुझे चंदेरी और माहेश्वरी का काम इतना पसंद है कि मैं यहां से सूटकेस भरकर इसका मटेरियल ले जा रहा हूं। अपने स्प्रिंग और समर कलेक्शन में इसका प्रयोग इनोवेटिव तरीके से करूंगा। सभी डिजाइनर्स हैरिटेज फैशन को लेकर काम कर रहे हैं। मैं खुद भी राजस्थान की ब्लॉक प्रिंटिंग के लिए काम कर रहा हूं।

टाइट्स से तैयार किए डिजाइनर आउटफिट्स

रेबेलो ने स्टूडेंट्स को बताया, फैशन में सबसे जरूरी है क्रिएटिविटी। उन्होंने स्टूडेंट्स को टाइट्स दिए और उससे ड्रेस डिजाइनर करने को कहा। टाइट्स से तैयार किए गए ड्रेस काफी स्टाइलिस्ट दिख रहे थे। इन डिजाइंस में स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी साफ झलक रही थी।