इंदौर

नशे में धुत भाजपा नेता का बेटा और विधायक समर्थक की आपस में मारपीट, पुलिस से भी की अभद्रता, VIDEO

- देर रात लड़की के साथ अय्याशी!- भाजपा नेता का बेटा और विधायक समर्थक भिड़े- दोनों ने एक दूसरे के साथ की मारपीट- पुलिसकर्मी से भी की अभद्रता- सामने आया अभद्रता का वीडियो

2 min read
नशे में धुत भाजपा नेता का बेटा और विधायक समर्थक की आपस में मारपीट, पुलिस से भी की अभद्रता, VIDEO

मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में रईस बाप के बिगड़ेल औलाद की अय्याशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, भाजपा नेता राजकुमार शर्मा का बेटा गौरांग शर्मा देर रात लड़की के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान गाड़ी निकालने को लेकर उसका विवाद भाजपा विधायक के समर्थक कार्यकर्ता से ही विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि, विवाद में भाजपा नेता के बेटे ने युवक को चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। यही नही मामला सुलझाने आए पुलिसकर्मी से भी गौरांश द्वारा अभद्रता की गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला मामला विजय नगर थाना इलाके का है, जहां रात करीब 4 बजे गाड़ी निकालने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। बता दें कि, विवाद भाजपा नेता राजकुमार शर्मा के बेटे गौरांग शर्मा और बीजेपी विधायक रमेश मंदोला के समर्थक कान्हा जोशी के बीच हुआ है। विवाद के दौरान दोनों पक्ष अपने अपने रसूख के आधार पर सड़क पर हंगामा कर रहे थे। विवाद की जानकारी विजय नगर पुलिस को लगी तो पुलिस भी तत्काल मौक पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी के बीच ही गौरांग और कान्हा एक दूसरे से मारपीट करते रहे। चाकू मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस से भी अभद्रता की, जिसका एक वीडियो सामने आया है। यही नहीं, भाजपा नेता के बेटे ने रसूख दिखाते हुए युवकों को थाने के अंदर भी धमकी दे डाली।


सामने आया वीडियो

आपको बत दें कि, आरोपी गौरांग शर्मा का पिता भाजपा नेता के साथ ही जेल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, कान्हा जोशी ने भी बीते दिनों एक व्यवसायी पर बंदूक की बट से हमला किया था, जिसका एक अन्य सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।

Published on:
09 Feb 2023 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर