
इस दिन पहली उड़ान भरेगी इन्दौर से दुबाई की फ्लाइट इतने घटे दाम
इंदौर. 15 जुलाई से इंदौर से दुबई के लिए शुरू होने जा रही पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के किराए में एयर इंडिया ने बड़ी कटौती की है। अब यात्रियों को पहले की तुलना में करीब 10 हजार रुपए कम चुकाना होंगे। इससे उम्मीद है कि शुरुआत से ही यह फ्लाइट फुल रहेगी।
एयर इंडिया ने लोकसभा चुनाव से पहले शारजाह के लिए सीधी फ्लाइट चलाने की घोषणा की थी। इंदौर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए सुविधाएं जुटाने के बाद शारजाह की जगह दुबई की बुकिंग शुरू की। ये फ्लाइट 15 जुलाई को इंदौर से दुबई और 16 जुलाई को दुबई से इंदौर के बीच उड़ान भरेगी। अब तक इंदौर और आस-पास के यात्री दिल्ली या मुंबई होते हुए दुबई जा रहे हैं। सोमवार से एयर इंडिया ने सीधी दुबई फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर इकोनॉमी क्लास में आने-जाने का किराया करीब 28 हजार रुपए रखा। अब इकोनॉमी क्लास के लिए करीब 19 हजार रुपए में ही आने-जाने के टिकट बुक हो रहे हैं।
देर रात इंदौर आएगी फ्लाइट
दुबई से इंदौर की सीधी उड़ान के समय में भी परिवर्तन किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार शाम 7.55 बजे फ्लाइट दुबई से उड़ान भरेगी और रात 12.30 बजे इंदौर में लैंड होगी। इस टाइमिंग के कारण इंदौर के यात्रियों को फायदा है। ट्रेवल एक्सपट्र्स के अनुसार फ्लाइट शाम 4.40 बजे इंदौर से रवाना होकर शाम 7.10 बजे दुबई पहुंचेगी। काम के सिलसिले में जाने वालों को रात में ही होटल में चेकइन करना होगा। ऐसे में एक दिन होटल का किराया अतिरिक्त लगेगा।
Updated on:
21 Jun 2019 02:16 pm
Published on:
21 Jun 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
