14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन पहली उड़ान भरेगी इन्दौर से दुबई की फ्लाइट, इतने घटे दाम

एयर इंडिया की पहल: 15 जुलाई को है पहली उड़ान

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 21, 2019

indore

इस दिन पहली उड़ान भरेगी इन्दौर से दुबाई की फ्लाइट इतने घटे दाम

इंदौर. 15 जुलाई से इंदौर से दुबई के लिए शुरू होने जा रही पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के किराए में एयर इंडिया ने बड़ी कटौती की है। अब यात्रियों को पहले की तुलना में करीब 10 हजार रुपए कम चुकाना होंगे। इससे उम्मीद है कि शुरुआत से ही यह फ्लाइट फुल रहेगी।

must read : विश्व योग दिवस : इस आसनों से माहवारी, प्रेगनेंसी, मेनोपॉज की तकलीफें होगी दूर, जानें और भी फायदें

एयर इंडिया ने लोकसभा चुनाव से पहले शारजाह के लिए सीधी फ्लाइट चलाने की घोषणा की थी। इंदौर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए सुविधाएं जुटाने के बाद शारजाह की जगह दुबई की बुकिंग शुरू की। ये फ्लाइट 15 जुलाई को इंदौर से दुबई और 16 जुलाई को दुबई से इंदौर के बीच उड़ान भरेगी। अब तक इंदौर और आस-पास के यात्री दिल्ली या मुंबई होते हुए दुबई जा रहे हैं। सोमवार से एयर इंडिया ने सीधी दुबई फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर इकोनॉमी क्लास में आने-जाने का किराया करीब 28 हजार रुपए रखा। अब इकोनॉमी क्लास के लिए करीब 19 हजार रुपए में ही आने-जाने के टिकट बुक हो रहे हैं।

must read : साइकिल से योग करने पहुंचे मंत्री पटवारी, बोले- खेल में योगा को भी करूंगा शामिल

देर रात इंदौर आएगी फ्लाइट

दुबई से इंदौर की सीधी उड़ान के समय में भी परिवर्तन किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार शाम 7.55 बजे फ्लाइट दुबई से उड़ान भरेगी और रात 12.30 बजे इंदौर में लैंड होगी। इस टाइमिंग के कारण इंदौर के यात्रियों को फायदा है। ट्रेवल एक्सपट्र्स के अनुसार फ्लाइट शाम 4.40 बजे इंदौर से रवाना होकर शाम 7.10 बजे दुबई पहुंचेगी। काम के सिलसिले में जाने वालों को रात में ही होटल में चेकइन करना होगा। ऐसे में एक दिन होटल का किराया अतिरिक्त लगेगा।