इंदौरPublished: May 12, 2023 11:50:50 am
Manish Gite
इंदौर में पांच व मुंबई में एक जगह सर्चिंग, मनी लॉन्ड्रिंग केस में अन्य सहयोगियों के ठिकानों की भी जांच, सुबह फिर शुरू हुई पूछताछ...।
इंदौर। धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के मामलों इंदौर के जमीन कारोबारियों को निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने एक दिन पहले सुरेंद्र संघवी, जेल में बंद दीपक जैन उर्म मद्दा के साथ उनसे जुड़े कुछ सहयोगी व अन्य लोगों पर दबिश दी थी। पूछताछ के बाद संघवी व उनके बेटे प्रतीक संघवी को छोड़ दिया गया था। लेकिन, सुबह इन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शुक्रवार को सुबह इन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने पर इनकी गिरफ्तारी की अटकलें लगने लगीं, हालांकि इडी के अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि कारोबारी सुरेंद्र संघवी इंदौर के कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई हैं।