
Whatsapp पर मिलेगा बिजली का बिल, शिकायतों का भी होगा निराकरण
इंदौर/भोपाल :COVID-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया। नागरिक घरों से बाहर न निले, इसके लिए सरकार जरूरी सुविधाएं घर तक पहुंचा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने Whatsapp पर बिल प्रदान करने व Chatbot की सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से आप घर बैठे बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
Whatsapp पर मिलेगा बिजली का बिल
COVID-19 संक्रमण के मद्देनज़र उपभोक्ताओं को ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन तकनीक द्वारा बिल प्रदान किया जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए उनके Whatsapp नंबर पर बिजली बिल प्रदान करने की सुविधा शुरू कर दी गयी है। उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड Whatsapp नंबर पर हर माह बिजली का बिल उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे कि उपभोक्ताओं को बिल मिलने में विलम्ब की समस्याएं दूर की जाएंगी।
शिकायतों का भी होगा निराकरण
Whatsapp के माध्याम से अतिरिक्त बिजली कंपनी द्वारा शिकायत पंजीकरण, शिकायत की स्थिति जानने, बिल देखने, बिल भुगतान पावती एवं अन्य आवेदनों की स्तिथि जानने हेतु मानवरहित Chatbot (चैटबॉट) प्रणाली लागु की गयी है| Chatbot प्रणाली को बिजली उपभोक्ता अपने Whatsapp ऍप पर उपयोग कर सकते हैं |
Chatbot को उपयोग करने की प्रक्रिया
1. उपभोक्ता को कंपनी का अधिकृत नंबर 07552551222 को अपने मोबाइल में सेव करना होगा |
2. उपभोक्ता अपने Whatsapp ऍप पर उपरोक्त नंबर पर Chat द्वारा उपरोक्त सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं |
3. Chat प्रारम्भ करने हेतु उपभोक्ता को कोई भी मैसेज टाइप करना होगा जिसके उपरांत Chatbot प्रारम्भ हो जायेगा
Published on:
09 Apr 2020 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
