26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर के इस स्थान पर मिल रहा है रोजगार, आप भी पा सकते नौकरी

रोजगार कार्यालय इंदौर और नेशनल कॅरियर सर्विस भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

2 min read
Google source verification
rojgar

इंदौर.रोजगार कार्यालय इंदौर और नेशनल कॅरियर सर्विस भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला बुधवार को पोलोग्राउंड स्थित रोजगार कार्यालय पर संपन्न हुआ। इसमें उम्मीदवारों के लिए कई नए अवसरों के द्वार खुले। मेले में 6 निजी कंपनियां ‘पत्रिका’, साइंसीज, हिंदुजा, आइकिया कैपिटल, डोमिनोज, यशस्वी मुख्य रूप से शामिल रहीं।

दो स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आइसीआइसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स एवं यूनिक एकेडमी ने भी कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लिया। रोजगार विभाग के उपसंचालक आइएस मंडलोई एवं रोजगार अधिकारी पुनीत जैन ने बताया, रोजगार मेले में 434 आवेदकों ने इंटरव्यू दिया था, जिनमें से 278 का प्रारंभिक चयन किया गया। सभी नौकरियां इंदौर में उपलब्ध कराई जाएंगी। मेले की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लग सकता है कि आवेदकों की संख्या देखते हुए समयसीमा बढ़ाना पड़ी।

मेले में 18 से लेकर 45 वर्ष के उम्मीदवारों एवं 10 वीं से स्नातक तक के छात्रों के लिए रोजगार के अवसर थे। सालाना 1.70 लाख तक के पैकेज प्रारंभिक स्तर पर ऑफर किए। नागपुर से आई साइंसीज कंपनी ने इंदौर नगर निगम के प्रोजेक्ट के लिए 44 लोगों का चयन किया। एचजीएस ने कॉल सेंटर एवं टेक्निकल सपोर्ट के लिए 44 उम्मीदवार चुने, यशस्वी ने 34 का आइटीआई एवं डिप्लोमाधारी छात्रों का चयन किया। आइक्या ह्यूमन कैपिटल ने सेल्स एवं बैक ऑफिस के लिए 79 चयन किए। डोमिनोज ने भी 26 का चयन किया। कुल 278 लोगों का चयन किया गया।

दिखा उत्साह
मेले में ‘पत्रिका’ ने मार्केटिंग एवं सर्वे के लिए 51 उम्मीदवारों का चयन किया, जिनकी गुरुवार से ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी। चयन में शामिल उम्मीदवारों को 1.7 लाख से लेकर 1.80 लाख तक के पैकेज ऑफर किए गए। पत्रिका ने 4 घंटे की पार्ट टाइम नौकरियां भी उपलब्ध कराईं, जिससे उम्मीदवारों में खासा उत्साह दिखा।

8 मॉडल कॅरियर सेंटर
रोजगार अधिकारी पुनीत जैन ने बताया, हम यहां उम्मीदवारों एवं नौकरी देने वालों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। शहर में एमसीसी अभी तक 3000 से अधिक लोगों को रोजगार दिलवाने में मदद कर चुका है। प्रदेश में इंदौर के अलावा इसके सेंटर भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर,
शिवपुरी में हैं।