इंदौर

9 मंजिला इमारत से कूदी इंजीनियर युवती, दो दिन पहले ही हैदराबाद से सहेली के घर रहने आई थी

सुसाइड नोट में लिखा दर्द, परिवार को नहीं बता पा रही थी बीमारी के बारे में....

2 min read
Jan 01, 2023

इंदौर. साल 2022 की आखिरी रात एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल 2023 के आगाज के जश्न में डूबी हुई थी वहीं इसी बीच इंदौर में एक इंजीनियर युवती ने 9 मंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना शहर के तुकोगंज इलाके की है। इंजीनियर युवती दो दिन पहले ही हैदराबाद से अपनी सहेली के घर पर रहने के लिए आई थी। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो इंग्लिश में लिखा हुआ है और उसमें युवती ने बीमारी व तनाव का जिक्र किया है। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है। पुलिस ने युवती के परिजन को सूचना दे दी है।

9वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के तुकोगंज इलाके की सतगुरू गोकुल रेसीडेंसी बिल्डिंग से प्रथमा चौकसे नाम की युवती ने कूदकर खुदकुशी की है। प्रथमा दो दिन पहले ही हैदराबाद से अपनी सहेली सौम्या गंगराडे के घर आई थी और यहीं पर उसने खुदकुशी कर ली। वो हैदराबाद की एक ऑनलाइन कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करती थी। सहेली सौम्या गंगराडे ने पुलिस को पूछताछ है कि दो दिनों से रात में प्रथमा उनके घर आ रही थी। वह कुछ दिन से घर से ही कंपनी का काम रही थी। प्रथमा के साथ वह दूसरी सहेलियों को भी बुला रही थी। रात में वह काम के दौरान बैठकर बातें करते थे। बीती रात भी सभी ने रात दो बजे तक आपस में बातें की थीं। प्रथमा अपने लेपटॉप पर काम भी कर रही थी। करीब तीन बजे के लगभग सभी सो गए थे। लेकिन प्रथमा इसके बाद भी काम कर रही थी।

लैपटॉप के पास मिला सुसाइड नोट
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर प्रथमा के परिजन को सूचित किया। प्रथमा के परिवार में मां व एक भाई है मां डॉक्टर हैं। पुलिस को प्रथमा के लैपटॉप के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जो इंग्लिश में लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में प्रथमा ने बीमारी से परेशान होने की बात लिखी है और साथ ही लिखा है कि उसके शरीर में बहुत दर्द होता है लेकिन वो अपने दर्द के बारे में परिवार को नहीं बता पा रही है और इसी कारण बेहद तनाव में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें वीडियो-

Published on:
01 Jan 2023 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर