15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENO से इतना गोरा हो जाएगा चेहरा कि दोस्त भी हो जाएंगे हैरान

ENO से इतना गोरा हो जाएगा चेहरा कि दोस्त भी हो जाएंगे हैरान

2 min read
Google source verification
eno use for face wash

इंदौर. जैसा कि सभी जानते है हमारे पुराने समय से दादी, नानी मां के घरेलू नुस्खें चलते आ रहें है। पुराने समय में वैघ भी ऐसे होते थे की दो मिनट में नब्ज देखकर परेशानी के बारें में बता देते थें वही पहले किसी को कोई छोटी- मोटी बीमारी हो जाती तो आसानी से घरेलू उपचार से ऐसे ही ठीक हो जाती थी और साथ के साथ यह उपचार काफी सस्ते होते है।

इसी तरह का एक नुस्खा हम आपके लिए लेकर आए है जो कि एक ब्यूटी से संबंधित है। आपने अपनी सुंदरता से संबंधित बहुत से घरेलू नुस्खे तो अपनाए होगें लेकिन क्या आपने ईनो से अपनी सुदंरता को निखारा है। यह एक ऐसा नुस्खा है जिसके सामने आपके पहले के इस्तेमाल किये हुए सारे नुस्खे फेल हो जाएंगें।

लोग ईनो को गैस, एसडीटी या पेट से संबंधित बीमारिया तो दूर करने के लिए इनो का उपयोग करते है। ईनो के अन्दर साइट्रिक एसिड और सोडा एस का मिश्रण होता है और 40 प्रतिशत बेकिंग सोडा आदि होता है। कुछ लोग इसका प्रयोग ढोकला, भटूरे, इडली आदि को फुलाने के लिए करते है।लेकिन डॉक्टरों के अनुसार ईनो को खानें की चीजों में इस्तेमाल नही करना चाहिए।

आए दिन बाजार में तरह-तरह के चाईनीज फूड खाने के लिए मिल रहें है जिससे पेट में कब्ज जैसी समस्या लोगों की जिंदगी में आम हो चुकी है। लोग बाहर जाकर हर तरह के खाने का इस्तेमाल कर रहे है जिससे खट्टी डकार, गैस, कब्ज से परेशान रहते हैं। इसी बड़ी समस्या के कारण ही आज के समय मे लोग ईनो पाउडर का उपयोग करते है।ईनो एक ऐसी औषधि है जो कि पेट सफाई तथा खाने पचाने व पेट से संबंधित बीमारियों को खत्म कर देता है।

वैसे ईनो को इस्तेमाल करने वाले लोग जानते होगे कि यह बाजार में काफी महंगा बिकता है। लेकिन क्या आप जानते है कि इसको घर पर ही बड़ी आसानी से बना सकते है। यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे बाजार मे बिकने वाली ईनो यदि आप घर पर ही बनाते है तो 80-85 रुपये में बिकने वाली इस पाउडर की कीमत केवल 8 रुपये की ही होगी।

घर में ईनो बनाने की विधि
ईनो बनाने की विधि सबसे पहले एक गिलास पानी में एक नींबू का रस निचोड़ लें फिर इसमें एक चुटकी नमक व थोड़ा सा मीठा सोडा मिलाएं। पीने के लिए घरेलू ईनो तैयार है। हम आपको बता दे कि घर पर बनाए हुए ईनो का स्वाद भी आपको वैसा ही लगेगा जैसा बाजार में बिकने वाली ईनो का होता है और साथ ही यकीन मानिए यह बाजार में बिकने वाले महंगे प्रोडक्ट से कम काम नहीं करेगा।

कैसे गोरा होगा चेहरा
सबसे पहले एक नींबू ले जिसे आधा काटें। आधे निंबू का रस हाथ में लें और उसमें थोड़ा सा ईनो मिलाकर पेस्ट जैसे बनाएं। इस पेस्ट को हलके हलके चेहरे पर लगाएं और इससे अपनी आंखों को अच्छे से बचा लें। अगर आपकी आंखों में यह लगा तो इससे नुकसान हो सकता है। इसे चेहरे पर लगाने के 1 से 2 मिनट बाद पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें। जैसे ही आप चेहरा धाएंगे आपका चेहरा दमकने लगेगा।

नोट : यह सिर्फ एक सलाह है जिसे उपयोग में लाने से पहले किसी ब्यूटी एक्सपर्ट या फिर चिकित्सक से सलाह जरूर ले लें। सभी की स्कीन अलग होती है इसलिए आपके ऊपर सके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।