
499 रुपए के लालच में लोगों की जान जोखिम में डाल रही इवेंट कंपनी
डॉ. आंबेडकर नगर (महू). भारी बारिश के चलते पर्यटन क्षेत्रों में 31 अगस्त तक आमजन की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है, लेकिन इसके बावजूद कुछ इवेंट कंपनियां चंद रुपए के लालच के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है, सन्डे को लोगों से मोटी कमाई करने के लिए एक इवेंट कंपनी द्वारा 499-499 रुपए वसूले गए।
जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद महू तहसील के सभी पिकनिक स्पॉट पर 31 अगस्त तक रोक लगा दी। बावजूद कुछ कंपनियों ने घने जंगलों में कमर्शियल इवेंट करने से बाज नहीं आ रही है। इंदौर की आरंभ एडवेंचर ट्रेवल कंपनी द्वारा रविवार सुबह चोरल रेंज के खोदरा महादेव पिकनिक स्पॉट पर ट्रेकिंग, म्यूजिक-डांस के साथ कुकिंग आदि का इवेंट के लिए बकायदा पर मेंबर 499 रुपए फीस भी वसूल की गई है। बता दे यह कंपनी इससे पहले भी इंदौर वनमंडल के घने जंगलों में इस तरह के इवेंट आयोजित कर चुकी है।
जिला प्रशासन द्वारा महू तहसील के पिकनिक स्पॉट, झरने, नदी-नालों के आसपास जाने पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी है। बावजूद महू रेंज के घने जंगलों में रविवार को बड़ा कमर्शियल इवेंट होने जा रहा है। आरंभ एडवेंचर ट्रेवल कंपनी द्वारा पहले यह आयोजन भैरव कुंड में आयोजित किया जा रहा था। लेकिन इवेंट की जानकारी सार्वजनिक होने से इवेंट की जगह अब खोदरा महादेव कर दी गई है।
499 रुपए ले रहे चार्ज
पत्रिका ने जब आमजन बनकर कंपनी के रजत प्रताप सिंह राठौर से बात की और इवेंट में शामिल को लेकर कहा तो रजत ने बताया कि यह ट्रीप रविवार सुबह 7 बजे भंवरकुआ से बस से रवाना होगी। पर मेंबर 499 रुपए देने होंगे। जंगल में टीम गेम्स होंगे। इसके साथ ही जंगल में ही चुल्हा बनाकर कुकिंग की जाती है। शाम 5 बजे वापस इंदौर आ जाएंगे। खोदरा महादेव पिकनिक स्पॉट घने जंगल में है। यहां पर झरना भी है। यहां सीढ़िया उतरकर 70 फीट नीचे तक जाना पड़ता है। बावजूद कंपनियां फायदे के लिए लोगों की जान ले लेती है।
कार्रवाई की जाएगी
तहसीलदार अभिषेक शर्मा ने बताया कि महू तहसील के सभी पिकनिक स्पॉट पर रोक लगी हुई है। बावजूद ऐसे इवेंट करना गलत है। मामले में जानकारी मिली है। अगर इवेंट होता है तो कार्रवाई की जाएगी। इंदौर वन मंडल के महू रेंजर सचिन वर्मा ने बताया कि जंगल में किसी भी तरह की कमर्शियल गतिविधि करने की इजाजत नहीं है। इस संबंध में एसडीएम अक्षत जैन ने कहा, मामला संज्ञान में आया है। आयोजक से संपर्क कर इवेंट निरस्त करने को कह रहे हैं , बावजूद यहां आते है तो कार्रवाई की जाएगी
Published on:
21 Aug 2022 03:50 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
