20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नजदीकी या परिचितों की हरकत से महिलाएं व युवतियां ज्यादा परेशान

मौका ए सावधान: परेशान करने की होती है शिकायत, लेकिन सच्चाई सामने आने पर हो जाते हैं समझौते, वी केयर फॉर यू में हर दिन पहुंचती हैं शिकायतें  

2 min read
Google source verification
नजदीकी या परिचितों की हरकत से महिलाएं व युवतियां ज्यादा परेशान

नजदीकी या परिचितों की हरकत से महिलाएं व युवतियां ज्यादा परेशान

प्रमोद मिश्रा

इंदौर. अब फोन व सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर वर्ग के लोगों के लिए जरूरी बन गया है। लेकिन, यह माध्यम युवतियों व महिलाओं के लिए कई बार समस्या भी पैदा कर देता है। पुलिस के वी केयर फॉर यू यूनिट में आने वाली अधिकांश शिकायतें फोन व सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने वालों की होती हैं। पुलिस जांच में पता चलता है कि कोई परिचित या नजदीकी ही परेशान करने वाला है। सच्चाई सामने आती है तो फिर बदनामी के डर के कारण मामले में समझौता हो जाता है।

रीगल तिराहा स्थित कंट्रोल रूम में संचालित वी केयर फॉर यू यूनिट महिलाओं की सुरक्षा देने का काम करती है। कोई परेशान करे तो यहां शिकायत की जा सकती है। इस यूनिट के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां अपनी शिकायत लेकर आने वाली युवतियों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन केस बहुत कम दर्ज होते हैं। सामान्य मामलों में वी केयर फार यू की शिकायत पर क्राइम ब्रांच में केस दर्ज हो जाते हैं, लेकिन मामला ब्लैकमेल, वसूली जैसी गंभीर धाराओं का होता है तो उन्हें थानोंं को भेजकर कार्रवाई करवाई जाती है। क्राइम ब्रांच में केस दर्ज होने वाले 15 दिसंबर 2021 तक मामले 11 ही रहे हैं, जबकि थानों को भेजने वाले मामलों की संख्या 4 ही है। हालांंकि, कुल शिकायतें 257 आई थीं।

नवविवाहिता को भेजे अश्लील मैसेज, जांच में रिश्तेदार निकला तो कर लिया समझौता
हाल ही में एक नवविवाहिता का मामला डीसीपी हेडक्वार्टर पहुंचा। नवविवाहिता को मोबाइल पर अश्लील मैसेज व अश्लील वीडियो भेजे जा रहे थे। एक दिन में 10-15 मैसेज भेजे गए। ससुराल वालों को पता चला तो पुलिस के पास गए। जांच की तो पता चला, रिश्तेदार युवक ही हरकत कर रहा था। वह शादी में शामिल हुआ था, नवविवाहिता अच्छी लगी तो हरकत करने लगा। सच्चाई सामने आने पर उसने माफी मांग ली और परिवार ने समझौता कर लिया।

स्कूल का साथी करने लगा हरकत

एमबीए छात्रा को एडिटेड फोटो वाट्सऐप पर भेजकर परेशान किया जा रहा था। मिलने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। शिकायत पर जांच हुई तो वह स्कूल का पुराना साथी निकला। एकतरफा प्यार में हरकत कर रहा था। पुलिस ने पकड़ा तो छात्रा ने पहचान लिया। परिजनों ने माफी मांगी, युवक ने भी आगे से हरकत नहीं करने का लिखित आश्वासन दिया तो युवती ने शिकायत वापस ले ली और केस बंद हो गया।

वी केयर फॉर यू

कुल शिकायतें- 257
जांच प्रतिवेदन- 216

अपराध दर्ज-11
थानों को भेजे मामले - 4

परिचित ही निकलता आरोपी तो हो जाता है समझौता
एडिशनल डीसीपी क्राइम गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक वी केयर फार यू प्रकोष्ठ में शिकायतें तो काफी आती हैं लेकिन अधिकांश में समझौता हो जाता है। परेशान करने वाला कोई रिश्तेदार तो कोई पड़ोसी निकल जाता है। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेेप से युवती को संदेही फिर से परेशान करने की स्थिति में नहीं रहता, जिससे उसे राहत मिल जाती है।

वी केयर फार यू हेल्पलाइन: 0731522111

महिला की मदद के लिए मजबूत करेंगे महिला सेल: पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक महिला सुरक्षा व उनकी मदद का मामला पुलिस की प्राथमिकता में है। हर थाने में महिला टीम तैनात है। महिला सेल को भी मजबूत करेंगे। जल्द ही डीएसपी स्तर की अधिकारी की महिला सेल में तैनाती होगी। निर्भया विंग में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात होंगे, ताकि महिलाओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो।गी।