
patrika
इंदौर. जिले की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह करीब 7.15 बजे से स्ट्रॉन्ग रूम खुलने के साथ ही आधे घंटे के बाद पोस्टल मतों की गिनती शुरू हो गई है। हालांकि फिलहाल कुछ ही पोस्टल बैलेट खोल कर काउंटिंग की जा रही है, लेकिन मतगणना स्थल पर बैठे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने पोस्टल गिनती की शुुरूआत के आधार पर अच्छे संकेत के साथ आगाज माना है। नेहरू स्टेडियम के गणना स्थल पर इस मर्तबा ईवीएम से मतगणना 145 टेबलों पर होगी। पोस्टल की 37 टेबलें लगाई गई हैं। कुछ ही देर में ईवीएम से काउंटिंग होगी।
6 बजे से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया
मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार 9 कक्ष तैयार किए गए हैं। सुबह 6 बजे के बाद स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया। सबसे पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, दोपहर तक शहर की सबसे छोटी विधानसभा क्षेत्र तीन का पहला रूझान आने की उम्मीद है। मतगणना तेजी से हो और नतीजे जल्द मिलें इसके लिए पहली बार विधानसभाओं में टेबलों की संख्या बढ़ाई गई है। हर बार 14-14 टेबलों के साथ 126 टेबल रहती थी। पोस्टल बैलेट के लिए एक-एक टेबल होती थी। इस बार ईवीएम के लिए 19 टेबल बढ़ाई गई हैं। पोस्टल बैलेट के लिए 28 यानी करीब 37 टेबल बढ़ाई गई हैं। काउंटिंग पोस्टल बैलेट की पेटियों में सरकारी कर्मचारियों के साथ 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के मत हैं।
Published on:
03 Dec 2023 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
