
ढाबों पर अवैध रूप से बिक रही महंंगी आयातित विदेशी शराब, फ्लैट से हो रही डिलेवरी
इंदौर. इस साल के ठेके में आबकारी विभाग ने शराब दुकानों से विदेश से आयातित शराब (बीओआइ) की बिक्री शुरू कर दी है। इस शराब की ममांंग बढऩे पर अब ढाबों पर अवैध रूप से बेची जा रही है। हाल ही में एक आरोपी को पकड़ा जो पॉश टाउनशिप की बिल्डिंग के फ्लैट से अवैश शराब बेच रहा था। आरोपी ने विदेशी शराब की कंपनी से जुड़े लोगों से सीधे शराब हासिल कर उसकी तस्करी की जानकारी दी है जिसके बाद विभाग अन्य आरोपियों की तलाश में लग गया है।
शराब दुकानों से विदेशी आयातित मदिरा (बीओआइ) बेची जाती है। एक वर्ग के लोगों में इस बीओआइ शराब की काफी मांग है और उसके लिए मोटी रकम भी खर्च की जाती है। कुछ दिनों से इसकी रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। हाल ही में कुछ ढाबों पर टीम ने कार्रवाई की तो वहां आबकारी विभाग को यह विदेश आयातित शराब मिल गई। पता चला कि इस शराब की भी तस्करी शुरू हो गई है तो विभाग ने गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी। कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव मुद्गल के मुताबिक, विदेशी आयातित शराब की तस्करी के मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की गई। उप निरीक्षक महेश पटेल की टीम ने सूचना के आधार पर निपानिया इलाके में स्कूटर सवार आकाश गौतम पिता बाबूलाल गौतम को पकड़ा तो उसके पास से एक पेटी विदेशी बीयर मिली। आरोपी से मिली सूचना के आधार पर पॉश बिल्डिंग स्काय लग्जरिया के रहवासी फ्लै पर छापा मारा। यहां मुकेश शौकीन के फ्लैट में छापा मारा तो वहां पर 3 पेटी विदेशी बीयर मिली। पता चला कि आरोपी किराए के फ्लैट में रहता है। विदेशी शराब की कंपनियों से जुड़े लोगों से वह अवैध शराब हासिल कर उसे सप्लाय कर रहा था। अन्य लोगोंं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
27 Nov 2022 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
