20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फागोत्सव में फूलों की पंखुडिय़ों से प्रेम का रंग बहाया

फाग गीतों की मस्ती से सराबोर हुए देवस्थान, खूब झूमे भक्त

2 min read
Google source verification
fag utsav

fag utsav

इंदौर. गुमाश्ता नगर स्थित श्री तिरुपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान शनिवार को फाग की मस्ती से सराबोर रहा। भक्तों ने भगवान के साथ जमकर होली खेली। फूलों की पंखुडिय़ों से श्रद्धालुओं ने प्रेम का रंग एक-दूसरे पर छिडक़ा। भोंपूजी के फाग गीतों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु उनके साथ झूमते-गाते रहे।

होली के पहले शहर में फाग की मस्ती छाने लगी है। शनिवार को ऐसा ही माहौल गुमाश्ता नगर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में दिखा। भजन गायक हरिकिशन साबू भोंपूजी ने गणेश वंदना से शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने अपने नए और पुराने फाग गीतों का सिलसिला शुरू किया। उनके फाग गीतों की गूंज माहौल में फैली, आसपास से भक्तों की टोलियां मंदिर परिसर की ओर खिंची चली आने लगी। देखते-देखते पूरा परिसर भक्तों से भर गया। भक्तगण भोंपूजी के भजनों पर झूमने-गाने लगे। रंग मत डालो रे सांवरिया गीत की प्रस्तुति से माहौल में अलग ही मस्ती छा गई।

पंखुडिय़ां बरसीं तो मस्ती हुई दोगुनी
होलिया में उड़े रे गुलाल, होली आई रे सांवरिया जैसे गीतों पर भक्तों की मस्ती देखते ही बनी। बालाजी मित्र मंडल के साथी भक्तों पर फूलों की पंखुडिय़ां बरसा कर मस्ती को दो गुना कर दिया। इस दौरान पूरा परिसर भक्तों से खचाखच भर गया था। सूर्यप्रकाश झंवर, विपिन मुछाल, जयप्रकाश लाहोटी, कृष्ण मूंदड़ा, कृष्णा झंवर, प्रहलाद सेठ सहित कई भक्त वहां व्यवस्था संभाले हुए थे। देर रात तक यह उत्सव चलता रहा। अंत में आरती हुई तथा प्रसाद वितरण के साथ इस अनुपम उत्सव का समापन हुआ।

रणजीत हनुमान मंदिर पर मना फाग उत्सव
रणजीत हनुमान मंदिर पर शनिवार रात भव्य फाग उत्सव मनाया गया। भजन गायक बाबू राजौरिया के भजनों पर लोग जमकर झूमे। पुजारी दीपेश व्यास ने बताया, भजनों के साथ ब्रज की प्रसिद्ध ल_मार होली, भोलेनाथ-पार्वती की तांडव होली व राजस्थानी कलाकारों की टोली के साथ रंगारंग कार्यक्रम हुए। वहीं, राधानगर के श्री सालासर हनुमान हरिराम बाबा मंदिर में रविवार को रंगारंग फाग महोत्सव का आयोजन किया गया है।