20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसी के झगड़े में परिवार पर हमला, तीन घायल

पहले महिलाएं लड़ीं, फिर पुरुषों ने किया हमला

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 25, 2023

Crimes in Eastern Jaipur

Crimes in Eastern Jaipur

इंदौर। बक्षी बाग में बीती रात एक परिवार के तीन लोगों पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पहले बीसी के रुपयों को लेकर महिलाओं के बीच में मारपीट हुई। इसके बाद पुरुषों ने हमला कर दिया। इस मामले में घायल परिवार का आरोप है कि वह लोग थाने पर शिकायत करने के लिए पहुंचे तो वहां पर भी आरोपी परिवार की महिलाएं आ गईं और हंगामा कर दिया। इसके बाद रात में परिवार पर हमला कर दिया। जब वह लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां पर भी आरोपियों ने मारपीट कर दी।
कमल (38) निवासी बक्षीबाग और मनीष पिता राजा (26), अमन को घायल हालत में एमवायएच लाया गया था। कमल के बेटे पीयूष ने बताया कि कल घर के पास ही में रहने वाले राजेश के परिवार की महिलाओं के बीच में बीसी के रुपयों को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच में दिन में गाली-गलौज की। इसकी शिकायत करने के लिए वह थाने पर गए तो आरोपी महिलाएं वहां पर पहुंच गई तो थाना परिसर में ही गाली-गलौज कर दी। रात में उसके पिता टहल रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज की। वह उनसे बात करने के लिए घर पर गए तो वहां पर आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। पिता तो तलवार लगी है। वह जब पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे तो आरोपियों ने मनीष को घेरकर मारा, उसको भी चाकू लगा है। वह किसी के साथ अस्पताल पहुंचा तो आरोपियों ने अमन पर हमला कर दिया। वह अपने दोस्तों के साथ में जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा तो वहां पर आरोपियों ने घेर लिया और चाकू लेकर मारने दौड़े। वह बचकर भागे तो पथराव कर दिया। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस अब घायलों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।