किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत
इंदौरPublished: Mar 18, 2023 11:23:10 am
पुलिस सतर्क, सताने लगा राजनीतिक रंग का डर, प्रशासन ने तोड़े आरोपितों के मकान, परिवार के सदस्य सहित दो अन्य भी गंभीर व मैदान में उतरे दलित नेता


किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत,किसानों को दबंगों ने पीटा... एक की मौत
इंदौर। तीन साल कोर्ट में संघर्ष करने के बाद फैसला 14 गरीब दलित परिवारों के पक्ष में आया था। प्रशासन ने जमीन पर कब्जा भी दिलाया, लेकिन मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने हमला कर दिया। हाथ में आए एक दलित की जमकर पिटाई की गई। पिता को बचाने पहुंचे चार बहू-बेटों को भी बेरहमी से पीटा गया। हमले में पिता की मौत हो गई तो एक बेटा गंभीर हालत में है। प्रशासन ने रातोरात दबंगों के मकान धराशायी कर दिए तो नौ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।