
fight
न्यूज टुडे@इंदौर. दौलतगंज में अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर रुपए मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मारपीट में पांच लोगों को चोट आई है।
पुलिस के अनुसार एक पक्ष से मो इस्माइल उर्फ मुन्ना पिता मो इल्यास की शिकायत पर आदिल पिता सलीम अंसारी, उसका भाई शादी और जाकीर उर्फ बबलू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि घर से रिश्तेदार से मिलने बहार निकला था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले तीनों आरोपियों ने उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे। उसने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। शोर सुनकर बेटे अब्दुला, इरफान व भतीजे का बेटा सलमान बीच बचाव करने के लिए आया, तभी आदिल ने सलमान को पीठ में चाकू मार दिया था। उन दोनों के साथ भी मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष से आदिल पिता मो. सलीम अंसारी की शिकायत पर अब्दुल्ला सोनी पिता इस्माइल, इरफान और मुन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन को उसकी ससुराल छोडक़र घर आया था। वहां मुन्ना सोनी ने आकर पांच हजार रुपए की मांग की थी। उसने रुपए देने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और मुन्ना के बेटे इरफान सोनी व अब्दुला सोनी भी वहां पर आ गए थे। आरोपियों ने सिर पर तलवार मार दी थी। इसी बीच भाई मो.शादब बचाने के लिए आया तो उस पर भी तलवार से हमला कर दिया था।
ट्राले ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
आईटी पार्क और तीन इमली चौराहे के बीच हुआ हादसा भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित आईटी पार्क और तीन इमली चौराहे के बीच एक ट्राले की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार कल रात करीब ८ बजे हिरालाल पिता बाबूलाल निवासी शांति नगर अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। हिरालाल की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजन उन्हें एमवायएच लेकर आए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Published on:
24 Dec 2017 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
