16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 हजार का फायदा देने के लिए गरीब परिवारों से अकाउंट नंबर ले रहे कांग्रेसी

72 हजार का फायदा देने के लिए गरीब परिवारों से मांग-पत्र भरवा रहे कांग्रेसी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

May 05, 2019

congress

72 हजार का फायदा देने के लिए गरीब परिवारों से मांग-पत्र भरवा रहे कांग्रेसी

इंदौर. केंद्र की सत्ता में फिर से आने के लिए कांग्रेस ने इस बार के लोकसभा चुनाव में गरीब परीवार के बैंक खाते में 6 हजार रुपए महीना और 72 हजार रुपए साल डालने की घोषणा की है। लोगों को रिझाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार भी खूब किया जा रहा है, वहीं कांग्रेस की सरकार बनने पर शहर की गरीब बस्तियों में योजना का लाभ देने के लिए मांग-पत्र भरने का काम भी शुरू हो गया है।

प्रदेश और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी यह फॉर्म भरवा रहे हैं। इन्हें इकट्ठा करके लोकसभा चुनाव के पर्यवेक्षक युनूस बेलिम को जमा करवा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल और शहर कांग्रेस प्रवक्ता गिरीश जोशी ने कहा कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन-पत्र जारी किया है, जिसका नाम न्याय है। इसमें हर गरीब परिवार को 6 हजार रुपए महीना और 72 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा कांग्रेस ने की है। यह राशि गरीब के बैंक खाते में डाली जाएगी। इसको लेकर शहर की विभिन्न बस्तियों में गरीब परिवार के सदस्यों से मांग-पत्र भरवाए जा रहे हैं।

सिलेंडर की स्लिप पर था पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो, हुई कार्रवाई

गैस एजेंसी से दी जा रही सिलेंडर के लिए भुगतान करने पर जो स्लिप दी जा रही है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं तीर्थ दर्शन योजना के चित्र है। इसकी शिकायत होने के बाद महू पुलिस ने गैस एजेंसी के संचालक पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महू प्लाउडन रोड स्थित शुभ ज्योति गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं से ली जाने वाली राशि की रसीद पर पुर्व मुख्यमंत्री के एवं तीर्थ दर्शन योजना के चित्र हैं, ऐसी शिकायत आई थी। शिकायत की जांच की गई, जो सही और आचार संहिता का उलंघन होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने शुभ ज्योति गैस एजेंसी महू के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।