'पत्रिका' ने 16 जून के अंक में इस परिवार की व्यथा प्रकाशित की थी। बैकुंठधाम निवासी अशोक ओझा के परिवार में पत्नी, बड़ी बेटी आरती, छोटी बेटी सोनम और बेटा शिव बीमारी से जूझ रहे हैं और एमवायएच में भर्ती हैं। चारों के ऑपरेशन के लिए परिवार को 48 लाख रुपए चाहिए। डॉक्टरों के मुताबिक, सबसे ज्यादा खराब हालत आरती की है, उसका तुरंत ऑपरेशन करना होगा।