24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड के बिना नहीं होगी थाने में एफआइआर

रिपोर्ट के लिए पुलिस मांग रही आधार कार्ड नंबर

2 min read
Google source verification
police station

आधार कार्ड के बिना नहीं होगी थाने में एफआइआर

इंदौर. पेंशन प्राप्त करने, बैंक अकाउंट खुलवाने के साथ ही अब पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने में भी आधार कॉर्ड नंबर महत्वपूर्ण हो गया है। पीडि़त जब भी किसी मामले में रिपोर्ट लिखाने जाता है, तो पुलिस आधार कार्ड नंबर मांगती है। अपराधी को नंबर देना तो बहुत ही जरूरी हो गया है। आधार कार्ड नंबर नहीं होने पर उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई रोक दी जाती है।

भंवरकुआं थाने में रिपोर्ट लिखाने गए मो. जावेद से पुलिस ने पहले आधार कार्ड नंबर मांगा तो वह आश्चर्यचकित रह गए। आधार कार्ड नंबर देने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखी और उसमें कार्ड नंबर भी अंकित किया। कई बार लोग फर्जी नाम से रिपोर्ट लिखा देते है। फरियादी के मामले में तो फर्जीवाड़ा कम होता है, लेकिन आरोपित को लेकर ज्यादा होता है। मामला कोर्ट में जाता है और वहां से समन या वारंट जारी होने पर फरियादी अथवा आरोपित नहीं मिल पाता, जिससे परेशानी होती है। रावजीबाजार थाने में भी फरियादी से आधार कार्ड नंबर पहले मांगा जा रहा है। टीआई सुनील सैजवार ने ने माना हम आधार कार्ड नंबर मांगते है, तुरंत नहीं होता है तो चालान पेश करने के पहले लिया जाता है।

कहीं भी ढूंढ़ सकते हैं
सरकार ने नई व्यवस्था कर आधार कार्ड नंबर अधिकांश सेवाओं में अनिवार्य कर दिया है। पुलिस का मानना है कि सभी योजना में आधार कार्ड जरूरी होने से व्यक्ति अपनी पहचान नहीं छिपा सकता। इस आधार पर उसे ढूंढऩा आसान है। आरोपित की गिरफ्तारी पर उसका आधार कार्ड भी ले रहे है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने माना कि रिपोर्ट लिखाने के समय आधार कार्ड नंबर मांगा जाता है। हालांकि नंबर नहीं हो तो भी केस दर्ज होता है।

मोबाइल चोरी करने वाले तीन बदमाश पकड़ाए
मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा लूट की बात भी सामने आ रही है। एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, सूचना के आधार पर इप्पू उर्फ इरफान उर्फ इब्राहिम शाह निवासी आजादनगर को पकड़ा। आरोपित के पास से चोरी का मोबाइल मिला। पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी है। पुताई का काम करता है, काम के दौरान मौका देखकर घर में रखे मोबाइल चुरा लेता था और फिर उसे सस्ते दाम में बेच देता था। उसके पास से चोरी का मोबाइल मिला। उससे मिली सूचना के आधार पर सूरज पिता मदन लाल साल्वी निवासी बिजासन नगर को पकडक़र उससे भी मोबाइल जब्त किया। आरोपी ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। वह शराब की दुकान के बाहर खड़े रहता और मौका मिलते ही मोबाइल चुरा लेता था। इसी तरह शिफान पिता अनवर निवासी खजराना को भी इनका साथ चोरी करने के आरोप में पकड़ा। आशंका है कि इन लोगों ने लूट भी की है, पुलिस पूछताछ कर रही है।