तीन महीने में लिखे 50 से ज्यादा पत्र, फिर भी नहीं सुधरा आईसीसीयू का एसी
इंदौरPublished: Nov 25, 2017 09:00:58 am
अस्पताल में खराब पड़े एयर कंडीशनर्स को सुधारने के लिए बजट ही नहीं ...
लवीन ओव्हाल. इंदौर. एमवायएच में लाइलाज लापरवाही का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अस्पताल में खराब पड़े एयर कंडीशनर्स को सुधारने के लिए बजट ही नहीं है। कायाकल्प के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद एसी जैसे यंत्रों को सुधारने की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर हृदय रोग से पीडि़त गंभीर मरीजों के वार्ड में पांच एसी तीन माह से बंद पड़े हैं। इन्हें सुधारने के लिए मेडिसिन विभागाध्यक्ष ने 50 से ज्यादा पत्र लिखे, मगर इन्हें सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।