एमजीएम मेडीकर कॉलेज परिसर में जावरा कंपाउंड के सामने वाले हिस्से में बनी नई ओपीडी के कैंटीन में आज सुबह करीब नौ बजे आग लगी थी। घटना के समय कैंटीन का नौकर सुदामा गैस पर रखी कड़ाई में समोसे तल रहा था। तभी गैस टंकी की नली में आग लग गई थी। सुदामा ने पानी डाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक पास रखी दूसरी टंकी ने भी आग पकड़ ली थी। कुछ ही देर में वो आग पूरे कैंटीन में फैल गई जिससे वहां रखा सामान व फर्नीचर जलने लगा था। आग भड़कती देख सुदामा व अन्य कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे तब ओपीडी में मौजूद मरीज, डॉकट्र्स व कर्मचारी भी इमारत के बाहर की तरफ दौड़ पड़े थे।