इंदौर. एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित सीएचएल हॉस्पिटल के क्रिटिकल केअर यूनिट (सीसीयू) में बुधवार रात अचानक आग लगने से भगदड़ मच गया। घटना के वक्त सीसीयू में करीब 10 मरीज भर्ती थे। सीसीयू में धुआं भरते ही मरीजों की चीख-पुकार शुरू हो गई। आवास सुन वार्ड के बाहर बैठे मरीजों के परिजन और अस्पताल कर्मचारी सीसीयू की ओर दौड़े। इतने में इलेट्रॉनिक गेट लॉक हो गया। लोगों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला। घुसते ही यूनिट की कांच लोहे के समान से तोड़ा और मरीजों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।