
VIDEO : होटल में लगी आग, टीआई ने कांच फोडक़र दो दर्जन लोगों को बचाया
इंदौर. एमजी रोड स्थित होटल सम्राट में गुरुवार रात करीब 7 बजे रिसेप्शन के पास स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। होटल में करीब 23 लोग, 40 लोगों का स्टाफ व बार में कई ग्राहक थे। आग से अफरातफरी मच गई। सूचना पर टीआई तुकोगंज तहजीब काजी सिपाही राहुल जाट, संजीव धाकड़ के साथ पहुंचे।
डायल 100, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। एक घंटे में सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। फायर एएसआई संतोष दुबे ने बताया, 20लोगों की टीम ने मास्क, लेंडर मशीन की मदद से 23 लोगों को मदद दी। सीएसपी बीपीएस परिहार भी पहुंचे।
धुआं होने से अंदर जाना संभव नहीं था। सीढ़ी से टीआई काजी व सिपाही राहुल, संजीव बाहर से ऊपर चढ़े। पांचवीं मंजिल के कमरे का कांच नहीं फूटा तो टीआई ने हाथ से ही फोड़ दिया। उनके हाथ से खून बहने लगा। वर्दी भी फट गई।
टीआइ व सिपाही को करेंगे सम्मानित
आग में फंसे लोगों को बचाने में टीआई तहजीब काजी घायल हुए। सिपाही राहुल व संजीव भी सीढ़ी की मदद से चौथी मंजिल तक चढक़र लोगों को बचा लाए। एसएसपी ने तीनों को सम्मानित करने की बात कही है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Published on:
08 Mar 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
