31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर के घर में लगी भीषण आग, घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया

भीतर सो रहे लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में देर रात भीषण आग लगी

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Sep 24, 2019

डॉक्टर के घर में लगी भीषण आग, घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया

डॉक्टर के घर में लगी भीषण आग, घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया

इंदौर. शहर में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार देर रात पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में एक डॉक्टर के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है।

जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मामला देर रात पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में डॉक्टर पल्लव पाटनी के घर का है। यहां रात में घर से धुआं उठ रहा था। धुआं देख यहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची और घर के भीतर सो रहे लोगों को तत्काल नीचे उतारा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।

Story Loader