14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ठगा फिर कोर्ट में भी लगा दिया परिवाद

फरियादी ने असल दस्तावेज पेश किए तो खुली पोल, केस दर्ज

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 29, 2023

fraud.jpg

इंदौर। एक शातिर ठग ने पहले प्लॉट के नाम पर ठगी की। जब फरियादी ने दूसरी जगह पर प्लॉट लेकर मकान बनाना शुरू किया तो आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में परिवाद लगा दिया। फरियादी ने कोर्ट मेें असल दस्तावेज पेश किए तो उसकी पोल खुल गई। इस पर कोर्ट ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।
पुलिस ने रोहित निवासी महू के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआइ कैलाश सोलंकी ने बताया कि आरोपी रोहित से फरियादी तेजपाल ने 1500 वर्ग फीट के प्लॉट का सौदा किया था। 30 लाख रुपए में इसका सौदा हुआ और आरोपी ने रुपए ले लिए थे। आरोपी रजिस्ट्री कराने में आनाकानी करने लगा। जब फरियादी ने इस बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि कोदरिया में आरोपी अपना प्लॉट होना बता रहा है। वहां पर उसका कोई प्लॉट ही नहीं है। इस पर उसने आरोपी से रुपए वापस मांगे। उसने रुपए वापस देने का झांसा दिया। इसी बीच फरियादी ने एक दूसरे प्लॉट का सौदा किया और उसे खरीदकर मकान बनाना शुरू कर दिया। जब आरोपी को पता चला तो उसने पुराने एग्रीमेंट में फरियादी के खरीदे हुए प्लॉट का नंबर डालकर फर्जी एग्रीमेंट बना दिया और रुपए के लिए दबाव बनाने लगा। जब फरियादी ने रुपए वापस नहीं किए तो आरोपी ने कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया। इस पर फरियादी ने कोर्ट में पुराना एग्रीमेंट और नई रजिस्ट्री की कॉपी पेश की। कोर्ट ने जांच के बाद आरोपी का दावा फर्जी पाया गया। इस पर कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
किसान सम्मान निधि की लिंक भेजकर ठगी
एरोड्रम क्षेत्र में एक वृद्ध के साथ में ठगी हो गई। आरोपी ने किसान सम्मान निधि की लिंक भेजी और इसके बाद बैंक खाते की जानकारी लेकर खाते से रुपए निकाल लिए। जब रुपए कटने का मैसेज आया तो इस बारे में पता चला। कन्हैयालाल पिता केदारनाथ मिश्र निवासी स्कीम 51 की शिकायत पर मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी का उनके पास में पीएम किसान सम्मान निधि की लिंक आई थी। उस पर क्लिक किया तो कुछ देर बाद उनके पास में फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके बैंक खाते की जानकारी दे ताकि रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दे। खाते की जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद उन्हें मैसेज आया कि बैंक खाते से 13 हजार रुपए निकाल लिए हैं। इस पर पुलिस को इसकी शिकायत की है।