5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहली 250 छात्रों की बैच का पहला सत्र शुरू

पहली बार एमबीबीएस की 150 से बढ़ी 250 सीटों पर नए छात्रों का चयन होकर एडमिशन हुआ है। सत्र की शुरुआत एक कार्यक्रम के रूप में हुआ जिसकी अध्यक्षता डीन डॉ. संजय दीक्षित ने की।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Lavin Owhal

Feb 03, 2021

mgm.jpg

अध्यक्षता डीन डॉ. संजय दीक्षित ने की

इंदौर. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू किया गया। पहली बार एमबीबीएस की 150 से बढ़ी 250 सीटों पर नए छात्रों का चयन होकर एडमिशन हुआ है। सत्र की शुरुआत एक कार्यक्रम के रूप में हुआ जिसकी अध्यक्षता डीन डॉ. संजय दीक्षित ने की। सरस्वती पूजा के बाद वरिष्ठ विभागाध्यक्षों डॉ. केके अरोरा, डॉ. सलिल भार्गव, डॉ. हेमंत जैन व डॉ. अनीता मूथा ने ने विभिन्न विषयों पर छात्रों का ज्ञानवर्धन किया।
डीन डॉ. संजय दीक्षित ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बधाई देते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनका प्रवेश मप्र के सबसे पुराने और एतिहासिक धरोहर वाले मेडिकल कॉलेज में हुआ है। यहां के छात्र पूरे विश्व में अपना नाम कमा रहे हैं और सभी छात्र इसे अपना सौभाग्य माने कि वे इस महाविद्यालय में प्रविष्ट हो सके। इस बात का सदा ध्यान रखें कि अब उनके नाम के साथ एक ऐतिहासिक संस्थान का नाम जुड़ गया है और वे इस छात्र जीवन में उचित अनुशासन और मर्यादा लाएं। डॉ. दीक्षित ने यह भी कहा कि कोविड महामारी के चलते चिकित्सकों का समाज के प्रति उत्तरदायित्व बहुत बढ़ गया है और संपूर्ण समाज चिकित्सा व्यवसाय को बहुत अपेक्षाओं से देख रहा है। कार्यक्रम का संचालन ईएनटी की प्रोफेसर डॉक्टर यामिनी गुप्ता और डॉ संगीता पानेरी ने किया।