
patrika
इंदौर. इंदौर जिले से ईवीएम से काउंटिंग की शुरुआत के साथ ही पहला रूझान सामने आ गया है। जिले की 9 सीटों के लिए ईवीएम से काउंटिंग चल रही है, पहले घंटे के दौरान करीब 7 विधानसभाओं से शुरुआती रूझान सामने आया है, हालांकि 2 जगह भी पोस्टल गिनती लगभग पूरी हो गई है, लेकिन अभी रूझान नहीं आया है। पहले घंटे के रूझान में इंदौर की 4 सीटों पर भाजपा तो 3 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है, इनमें 4 सीट इंदौर शहर की है, करीब तीन सीट ग्रामीण से है, सभी जगह ईवीएम से गिनती हो रही है।
मंदिरों में दर्शन कर मतगणना स्थल पर आए प्रत्याशी
मतगणना के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला, पिंटू जोशी खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहीं, डाक मतपत्रों में शुरुआती रूझानों में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला पर बढ़त बना ली है। इंदौर की सांवेर से भाजपा के तुलसीराम सिलावट कांग्रेस की रीना बौरासी से शुरुआती रूझान में आगे चल रहे हैं। महू मेें भाजपा की मंत्री उषा ठाकुर को बढ़त है। इंदौर-5 विधानसभा में कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल पीछे हैं। इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से शुरुआती रूझान में डाक मतपत्रों में मधु वर्मा से कांग्रेस के जीतू पटवारी बढ़त बनाए हुए हैं।
Updated on:
03 Dec 2023 09:35 am
Published on:
03 Dec 2023 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
