कमिश्नर के दौरे में पांच डॉक्टर्स मिले नदारद, सेंपल्स की जांच में लेटलतीफी एमटीएच में भी मिले एमवाय जैसे हाल
मेडिकल कॉलेज से संबंधित एमटीएच महिला अस्पताल की हाल भी एमवायएच जैसे ही मिले हैं। आज सुबह नवागत संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया पहुंचे। इस औचक निरीक्षण में फिर पांच डॉक्टर गायब मिले हैं। इन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। पैथालॉजी विभाग में राम भरोसे ही व्यवस्थाएं चलती मिलीं। इस पर संभागायुक्त ने जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने पैथालॉजी के जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि दो-दो घंटे तक सैंपल नहीं बुलाएंगे तो रिपोर्ट कब देंगे। जब तक सैंपल नहीं आएंगे हाथ पर हाथ रखे बैठे रहो आपका काम ही क्या है। नीचे 60-