31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में चावल खाते ही बेहोश होने लगी नर्सिंग कॉलेज की 10 स्टूडेंट्स, 2 गंभीर

Food Poisoning: आठ छात्राओं की स्थिति सामान्य व दो की गंभीर बनी हुई है। छात्राओं ने होटल में चावल खाए थे.....

less than 1 minute read
Google source verification
Food Poisoning

Food Poisoning

Food Poisoning: इंदौर में फूड पाइजनिंग Food Poisoning का बड़ा मामला आया है। इसमें 10 नर्सिंग छात्राओं को इन्फेक्शन हुआ है बाणगंगा क्षेत्र में होटल में नाश्ता करने के बाद होशंगाबाद नर्सिंग कॉलेज की दस छात्राएं बीमार हो गई। इन्हें तत्काल एमवायएच में भर्ती कराया गया। आठ छात्राओं की स्थिति सामान्य व दो की गंभीर बनी हुई है। छात्राओं ने होटल में चावल खाए थे। इसके बाद उल्टी व चक्कर, दस्त की समस्या हुई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी होटल पहुंचे व खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।

सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि नर्सिंग की 10 छात्राओं को भर्ती किया गया है, जिसमें से दो को आइसीयू में रखा है। हालांकि सभी की हालत स्थिर है। जो छात्राएं भर्ती हैं उनमें दीक्षा एक्का, सुकृता टोप्पो, साक्षी इंगले, माधुरी बागे, मार्लिन दास, वंदना पटेल, प्रिया, स्वाति यादव, हसीना लकड़ा और शिल्पा तिर्की शामिल हैं।

नर्सिंग टीचर कीर्ति डेहरिया ने बताया, छात्राएं सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ नर्सिंग (होशंगाबाद) से शासकीय मानसिक चिकित्सालय बाणगंगा में प्रशिक्षण के लिए आई हैं। सभी बाणगंगा के पास एक निजी आवास में रह रहे हैं। सोमवार सुबह चंद्रगुप्त चौराहे के पास श्रीनाथ गेस्ट हाउस में नाश्ता किया था। इसके बाद उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई। तुरंत ही एमवायएच लेकर आए। आशंका है कि होटल मालिक ने बासी चावल परोसा था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने श्रीनाथ गेस्ट हाउस में जाकर खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी ली। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी के अनुसार होटल से चावल, पुलाव, तुवर दाल, मूंग दाल के नमूने लिए गए हैं। खाना खाने से दीक्षा एक्का, सुकृता टोप्पो, साक्षी इंगले, माधुरी बागे, मार्लिन दास, वंदना पटेल, प्रिया, स्वाति यादव, हसीना लकड़ा, शिल्पा तिर्की की तबीयत खराब हुई है।

Story Loader