हड़ताल के समर्थन में लोहामंडी, सियागंज, अनारबाग व रिंंगरोड सहित कई इलाकों के व्यापारियों ने बंद रखा। लोहा मंडी ने व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर शासन की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। मप्र लोहा व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अमीर इंजीनियरवाला ने बताया, पहले ही बाजार में मंदी है, उस पर से परेशानी और बढ़ जाएगी।