इंदौर

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के लिए एमपी के इस शहर से सीधे मिलेगी फ्लाइट-बस-ट्रेन

Mahakumbh 2025 प्रदेश के सैकड़ों श्रद्धालु कुंभ मेले में जाने के लिए आतुर हैं। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि फ्लाइट और ट्रेन से या बस...किस से जाएं। आखिर कौन सा साधन सस्ता और आसान होगा। टेंशन होगी दूर.. यहां देखें सारी जानकारी

2 min read
Jan 08, 2025
Mahakumbh 2025 flight-bus-train

Mahakumbh 2025 :13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ शुरू हो रहा है। शहर के सैकड़ों श्रद्धालु कुंभ मेले में जाने के लिए आतुर हैं। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि फ्लाइट और ट्रेन से या बस...किस से जाएं। आखिर कौन सा साधन सस्ता और आसान होगा। इसके अलावा वापस इंदौर आने को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। ऐसे में इंदौर से प्रयागराज जाने का आसान तरीका बता रहे हैं।

स्पेशल फ्लाइट(Special Flight For Mahakumbh)

प्रयागराज कुंभ(Mahakumbh 2025) में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एलायंस एयर स्पेशल फ्लाइट भी शुरू होने वाली है। 10 जनवरी से हर शनिवार को इंदौर से और हर सोमवार को प्रयागराज से रात में उड़ान संचालित की जाएगी। इंदौर से प्रयागराज के लिए 11, 18 और 25 जनवरी और प्रयागराज से इंदौर के लिए 13, 20 और 27 जनवरी के लिए बुकिंग की जा सकेगी। 2 घंटे में दोनों शहरों के बीच यात्रा पूरी होगी। इंदौर-प्रयागराज- उड़ान संख्या 9आई-342 प्रत्येक शनिवार को उड़ान रात 8.05 बजे रवाना होगी और रात 10. 05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज-इंदौर- उड़ान संख्या 9आई-340 प्रत्येक सोमवार को शाम 7.40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और रात 9.40 बजे इंदौर आएगी।

बस की सुविधा(Special Bus For Mahakumbh)

इंदौर से प्रयागराज के बीच करीब 15-20 बसें प्रतिदिन चलती हैं। महाकुंभ को देखते हुए बसों की संख्या में बढ़ोतरी भी की गई है। अलग-अलग ट्रेवल्स कंपनी की बसें अलसुबह से देर रात तक चलाई जा रही है। इंदौर से प्रयागराज का स्लीपर बस का किराया एसी और नॉन एसी का करीब 1200 से 2000 रुपए के बीच है। सभी बसें लगभग 15 से 17 घंटे में प्रयागराज पहुंचा देती है। सभी बसों के टिकट ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग ऐप और ऑफलाइन दोनों तरीके कर सकते हैं।

स्पेशल ट्रेन की यात्रियों को मिलेगी सुविधा(Special Train For Mahakumbh)

इंदौर से प्रयागराज के लिए आम दिनों में चार ट्रेन((Special Train For Mahakumbh)) चलाई जा रही हैं। 26 दिसंबर से इंदौर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया के बीच गाड़ी संख्या 09371/09372 बलिया-डॉ. आंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 09371 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटर और आइआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन 22 और 25 जनवरी, साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 1.45 बजे रवाना होगी। रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन शाम 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 23 और 26 जनवरी, साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11.45 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 5.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।

Published on:
08 Jan 2025 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर