30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EVM हैकिंग के डेमो पर पूर्व गृहमंत्री का बड़ा बयान, बोले- भाजपा नहीं, जिम्मेदार दें जवाब

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि अतुल पटेल ने ईवीएम हैक करके साबित किया है कि मशीन हैक हो सकती है। इसपर इलेक्शन कमिशन को जवाब देना चाहिए।

2 min read
Google source verification
news

EVM हैकिंग के डेमो पर पूर्व गृहमंत्री का बड़ा बयान, बोले- भाजपा नहीं, जिम्मेदार दें जवाब

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह दवारा किए EVM हैकिंग के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने समर्थन किया है। इस संबंध में गुरुवार को बाला बच्चन ने मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि भोपाल में अतुल पटेल ने ईवीएम हैकिंग का खुलासा किया है, जिसपर लगातार भाजपाई ही जवाब दिए जा रहे हैं। हालांकि, इस मामले में जिम्मेदारों को जवाब देना चाहिए।

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि अतुल पटेल ने ईवीएम को हैक करके ये साबित किया है कि मशीन हैक की जा सकती है। ऐसे में अब जिम्मेदारों ( इलेक्शन कमिशन ) की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मामले में जवाब दें। उन्होंने कहा कि ईवीएम की विश्वस्नीयता पर सवाल उठा है तो आयोग को इसपर जवाब देना चाहिए, लेकिन पूरी की पूरी भाजपा मिलकर इसपर जवाब दिए जा रही है। जबकि इसपर जवाब देने की जिम्मेदारी तो चुनाव आयोग की है। मामले को कोर्ट तक ले जाने के सवाल पर बाला बच्चन ने कहा कि ये सिर्फ कांग्रेस का ही नहीं, बल्कि पूरे विपक्षी दलों के लिए जरूरी है। इसलिए सबको एकजुट होकर इस पर संज्ञान लेना चाहिए और जिम्मेदारों से जवाब मांगना चाहिए।

यह भी पढ़ें- उज्जैन में बवाल का VIDEO : सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति तोड़ने के बाद दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव


दिग्विजय ने कराया हैकिंग का डेमो

आपको बता दें कि इस मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने एक आईआईटी के शख्स अतुल पटेल के जरिए ईवीएम हैकिंग का डेमो करवाया था। इसके बाद एक बार फिर ईवीएम पर अब तक लगने वाले आरोपों को एक बार फिर हवा मिल गई है।

Story Loader