
EVM हैकिंग के डेमो पर पूर्व गृहमंत्री का बड़ा बयान, बोले- भाजपा नहीं, जिम्मेदार दें जवाब
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह दवारा किए EVM हैकिंग के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने समर्थन किया है। इस संबंध में गुरुवार को बाला बच्चन ने मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि भोपाल में अतुल पटेल ने ईवीएम हैकिंग का खुलासा किया है, जिसपर लगातार भाजपाई ही जवाब दिए जा रहे हैं। हालांकि, इस मामले में जिम्मेदारों को जवाब देना चाहिए।
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि अतुल पटेल ने ईवीएम को हैक करके ये साबित किया है कि मशीन हैक की जा सकती है। ऐसे में अब जिम्मेदारों ( इलेक्शन कमिशन ) की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मामले में जवाब दें। उन्होंने कहा कि ईवीएम की विश्वस्नीयता पर सवाल उठा है तो आयोग को इसपर जवाब देना चाहिए, लेकिन पूरी की पूरी भाजपा मिलकर इसपर जवाब दिए जा रही है। जबकि इसपर जवाब देने की जिम्मेदारी तो चुनाव आयोग की है। मामले को कोर्ट तक ले जाने के सवाल पर बाला बच्चन ने कहा कि ये सिर्फ कांग्रेस का ही नहीं, बल्कि पूरे विपक्षी दलों के लिए जरूरी है। इसलिए सबको एकजुट होकर इस पर संज्ञान लेना चाहिए और जिम्मेदारों से जवाब मांगना चाहिए।
दिग्विजय ने कराया हैकिंग का डेमो
आपको बता दें कि इस मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने एक आईआईटी के शख्स अतुल पटेल के जरिए ईवीएम हैकिंग का डेमो करवाया था। इसके बाद एक बार फिर ईवीएम पर अब तक लगने वाले आरोपों को एक बार फिर हवा मिल गई है।
Published on:
25 Jan 2024 09:00 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
