
vehicle
इंदौर. एक, दो नहीं ट्रैफिक पुलिस के पास करीब 100 वाहनों की सूची है, जो फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाई जा रहीं हैंं। इनका इ-चालान बनने के बाद जब रजिस्टर्ड पते पर पहुंचा तो पता चला नंबर तो सही है लेकिन गाड़ी का मॉडल कोई और ही है। अब ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी है।
पिछले कुछ समय में ट्रैफिक पुलिस के पास करीब 100 शिकायत आईं, जिसमें वाहन धारकों ने कहा, इ-चालान में नंबर तो उन्हीं की गाड़ी के हैं, लेकिन गाड़ी का मॉडल कोई और है। ऐसी ही एक गाड़ी शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी थी। जो वाहनों की सूची में 4 चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। सभी की सूची बनाने के बाद देखा जा रहा है कि फर्जी नंबर प्लेट से चल रही गाडिय़ां किस रूट पर ज्यादा चलती हैं। कैमरे के आधार पर इन्हें ट्रैक किया जा रहा है। जिनके नंबर ट्रैक हो गए हैं उन्हें पकडऩे की जिम्मेदारी अमले को दी गई है। एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, इसके अलावा करीब 700 वाहन ऐसे हैं जिनके 10 अथवा उससे ज्यादा ई चालान बन चुके हैं। चालान से बचने के लिए इनमें से भी कुछ वाहन चालकों ने नंबर प्लेट बदल ली है। यह सूची भी तैयार है। दोनों ही मामलों में पुलिस गाडिय़ों को जब्त करेगी और वाहन मालिक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराएगी।
पुरानी स्पीड गन सुधरी, अब बनेंगे चालान
वाहनों की ज्यादा स्पीड होने से दुर्घटनाएं होती हैं। ट्रैफिक पुलिस ने पुरानी स्पीड गन को सुधार लिया है। सोमवार से स्पीड गन की मदद से वाहनों की स्पीड को ट्रैक करने के बाद निर्धारित से ज्यादा गति से चलने वाले वाहनों के चालान बनाने की तैयारी हो रही है।
फर्जी नंबर लगाने वाले पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
नंबर बदलकर बाइक का चला रहे युवक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। वह आरएलवीडी चालान से बचने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहा था। गड़बड़ी सामने आने पर ट्रैफिक पुलिस ने कैमरे से नजर रखकर उसे पकड़ा।
ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को आरएनटी मार्ग से बाइक पर मोपेड का नंबर लगाने वाले दीपक ललावट निवासी पंचम की फैल को पकड़ा। शहर में चौराहों पर नियम तोडऩे के चलते उसकी बाइक के ६ इ-चालान बने थे। नंबर किसी और के नाम पर होने से उसके घर चालान जाने लगे। इसकी शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस ने कैमरे के जरिए बाइक पर नजर रखी। रोज रूटीन देखा गया, वह किन जगहों से जाता है। इसके बाद पकड़ में आ गया। दीपक ने चालान से बचने के लिए गाड़ी नंबर की सीरीज बदल ली थी। इसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने उससे इ- चालान का जुर्माना वसूलकर छोटी ग्वालटोली थाने के सुपुर्द किया। पुलिस ने ट्रैफिक एसआई सुनील पाटीदार की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
Published on:
09 Jul 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
