13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 24 घंटे खुला रहेगा ये नि:शुल्क ब्लड कॉल सेंटर, एक फोन पर तुरंत मिलेगा रक्त

फिलहाल रात 10 बजे तक ही ब्लड कॉल सेंटर खुला रहता है, ऐसे में रात में जरूरतमंदों को परेशानी आती है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 02, 2019

blood

अब 24 घंटे खुला रहेगा ये नि:शुल्क ब्लड कॉल सेंटर, एक कॉल पर तुरंत मिलेगा रक्त

इंदौर. शहर में रेडक्रॉस की मदद से संचालित होने वाला देश का पहला नि:शुल्क ब्लड कॉल सेंटर ( blood call center ) अब 24 घंटे खुला रहेगा। जरूरतमंद को अब शहर में कहीं भी 24 घंटे रक्त मिल सकेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं, जल्द ही कलेक्टर ( collector ) इसका शुभारंभ करेंगे।

फिलहाल रात 10 बजे तक ही ब्लड कॉल सेंटर खुला रहता है, ऐसे में रात में जरूरतमंदों को परेशानी आती है। सेंटर संचालित कर रहे अशोक नायक ने बताया कि रक्त के लिए 24 घंटे में कभी भी फोन आ जाते हैं। रात में मजबूरी में कई बार लोगों को निजी ब्लड बैंक से काफी रुपए देकर खून खरीदना पड़ता है। ऐसे में हम लंबे समय से इस प्रयास में थे कि ब्लड कॉल सेंटर रात में भी चालू रखा जाए, ताकि लोगों को नि:शुल्क रक्त मिल सके।

जुड़े हैं कनाडा, मॉरिशस के डोनर्स

गौरतलब है कि सही जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग ब्लड डोनेशन से सकुचाते हैं पर इंदौर के डोनर्स ने नई मिसाल गढ़ी है। दामोदर युवा संगठन के ब्लड कॉल सेंटर ने इसमें अहम् योगदान दिया है। इंदौर में इस सेंटर से महिलाएं भी जुड़ी हैं, जिनके लिए रेड क्रॉस की मदद से एक रक्तवाहिनी भी संचालित की जाती है। यह ब्लड डोनेट करने वाली महिलाओं को घर से लाकर घर छोड़ती हैं। इस ब्लड कॉल सेंटर से प्रदेश के साथ ही कनाडा ( canada ), मॉरिशस ( Mauritius ) और ऑस्ट्रेलिया ( australia ) के भी डोनर्स जुड़े हैं, जो जरूरत पडऩे पर लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं।

हर दिन 15-20 यूनिट रक्त दान

कॉल सेंटर की मदद से हर दिन 15 से 20 यूनिट ब्लड डोनेट ( Blood donate ) किया जाता है। नायक बताते हैं कि हमारा प्रयास हर जरूरतमंद को समय पर ब्लड मुहैया कराने का रहता है। अभी चार लोग सेंटर पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक बैठते हैं। रात में लोगों को ब्लड की जरूरत पडऩे पर वह मोबाइल पर फोन करते हैं, लेकिन डोनर्स का डाटा सेंटर पर रहता है। इतना डाटा साथ रखना मुमकिन नहीं। ऐसे में जरूरी है कि रात में भी कॉल सेंटर खुला रखा जाए, क्योंकि पता नहीं होता कि कहां से किस ब्लड ग्रुप ( Blood Group ) की जरूरत के लिए फोन आ जाए। कलेक्टर लोकेश जाटव ने इसके लिए सहमति दे दी है। रेडक्रॉस की मदद से हम रात को भी ब्लड कॉल सेंटर का संचालन करेंगे। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।