18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FRIENDSHIP DAY : खूबसूरत फोटोज में देखिए कैसे दोस्तों ने मस्ती के बीच बिताया दिन

शहर में रविवार को फ्रेंडशिप डे की धूम रही।शहर में करीब 100 से अधिक पार्टीज व प्रोग्राम्स हुए।

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 06, 2018

friends-1

FRIENDSHIP DAY : खूबसूरत फोटोज में देखिए कैसे दोस्तों ने मस्ती के बीच बिताया दिन

इंदौर. शहर में रविवार को फ्रेंडशिप डे की धूम रही। म्यूजिक, डांस और उस पर झूमते-थिरकते युवा दोस्त। शहर में करीब 100 से अधिक पार्टीज व प्रोग्राम्स हुए, जिनमें हजारों लोगों ने फन, मस्ती, धमाल को दोस्ती के नाम किया। बडे़ होटल्स, रेस्त्रां, रिसोट्र्स, डिस्कोथेक और कैफेटेरिया बुक हो चुके थे। शहर में ५६ दुकान, मेघदूत गार्डन, सराफा, मॉल्स से लेकर सडक़ों पर दोस्ती का जमकर सेलिब्रेशन हुआ।

बॉलीवुड सांग पर थिरके

युवाओं ने बॉलीवुड के गानों डांस किए। तम्मा-तम्मा, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, काला चश्मा, बेबी को बेस पसंद है जैसे सॉन्ग्स पर युवाओं ने जमकर झूमे। रीमिक्स गानों की भी इस दौरान धूम देखने को मिली। कई युवाओं ने स्पेशल डांस मूव्ज दिखाकर वाहवाही बटोरी।

पूल पार्टी

शहर में पूल पार्टीज का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिला। यूथ्स ने यहां जमकर एंजॉय किया। तेज आवाज में गाने, पानी में जमकर नाचते युवाओं ने माहौल को दोगुना जोश से भर दिया। पूल्स में डांस के साथ-साथ गेम्स खेले गए। पानी में युवाओं ने कई घंटे लगातार मस्ती की।

ऑउटिंग

कई लोग शहर के बाहर फैमिली सहित एंजॉय करने पहुंचे। पाताल पानी, काला कुंड, तिंछा फाल पर भी पहुंचे। कई पिकनिक स्पॉट्स भी गुलजार रहे। इसके अलावा कई लोग चिडि़याघर, मेघदूत गार्डन, रीजनल पार्क सहित कई स्थानों पर पहुंचे।

डीजे पार्टीज

कई रेस्त्रां एवं कैफेज में डीजे पार्टी का आयोजन हुआ। शहर में करीब ५० से अधिक डीजे पार्टी हुईं। मद्धम रोशनी में दोस्त नाचते-झूमते रहे। इस दौरान डीजे से युवाओं ने कई विशेष सॉन्ग्स बजाने की मांग की। कांटा लगा, चढ़ती जवानी जैसे पुराने गानों पर गल्र्स ने भी खूब ठुमके लगाए।

गिफ्ट दे किया इजहार

फ्रेंडशिप डे को देखते हुए शहर के गिफ्ट शॉपस संचालकों ने भी कमर कस ली थी। इस बार बैंड्स को लेकर क्रेज दोबारा देखने को मिला। मार्केट मे 700 रुपए तक के बैंड्स थे। साथ ही गैजेट्स की भी डिमांड रही, जिसमंे स्र्माट वॉचेस यूथ्स में खासे लोकप्रिय रहे। साथ ही फ्लॉवर्स व बुकेज की ब्रिकी भी आम दिनों की तुलना में काफी ज्यादा हुई।

विशेष थीम्स बने खास

कई मजेदार थीम्स पर पार्टियों के आयोजन रहे। रेड थीम, बॉलीवुड थीम, कॉउबॉय थीम, जंगल थीम, राजस्थानी थीम को लोंगों ने खूब पसंद किया।

जुंबा मूव्स के साथ सेलिब्रेशन

बसंत विहार रॉकिंग फ्रेंडस क्लब ने फ्रेंडशिप डे नियोन थीम पर सेलब्रेट किया। फ्रेंडशिप तंबोला और डीजे गेम्स के साथ मेंबर्स ने अपनी दोस्ती को शायरी से एक्सप्रेस किया। कोरियोग्राफर के जुंबा मूव्स के साथ क्लब मेंबर्स फ्लोर पर जमकर थिरके। कार्यक्रम का संयोजन अर्चना गुप्ता ने किया। गीता अरोरा, अर्चना विकास, वंदना तिवारी, अंजु वाधवानी, मीनल जैन, श्रुति जैन, मोनिका गोयल सहित क्लब के 60 सदस्य उपस्थित रहे।

कैफे शॉप्स व रेस्त्रां

फ्रेंडशिप डे के इस खास आयोजन के लिए शहर के सभी बडे़ होटल्स एवं कैफेज भी पहले प्रिपेयर थे। कई बड़े डीजेस व सिंगर्स ने इस दौरान अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को खास बनाया। लोगों का एक बड़ा हिस्सा जो पूल पार्टीज और रैन डांस से दूर रहा, उन्होंने यहां संगीत प्रस्तुतियों का आनंद लिया। खासतौर पर होटल्स में देर रात तक एेसे कार्यक्रम चलते रहे। कैफेज ने लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के आयोजन रखे, जिनमें फ्री टैटू गुदवाना, फ्री स्नैक्स, लिमिटलेस फूड के साथ ही विशेष डिस्काउंट भी दिए गए।