15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर की दोस्ती, युवक ने युवती के खींचे निजी फोटो, बाद में करने लगा ऐसी डिमांड

वी केयर फॉर यू ने पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Friendship on Facebook, young man's personal photo drawn

फेसबुक पर की दोस्ती, युवक ने युवती के खींचे निजी फोटो, बाद में करने लगा ऐसी डिमांड

इंदौर. एफबी पर दोस्ती के बाद युवक-युवती मिलने लगे। इस दौरान कुछ निजी फोटो युवक ने खींच लिया। रोक-टोक करने लगा तो युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद युवक ने ब्लैकमेल करना शुरू किया।
द्वारकापुरी इलाके में रहने वाली युवती की दोस्ती कुछ दिन पहले एफबी पर अमरसिंह भालसे (24) निवासी मूसाखेड़ी से हुई। पहले एफबी पर उनके बीच बात होती। बाद में फोन व वाट्सऐप पर उनकी बात होने लगी। दोनों मिलने लगे व साथ में घूमने भी गए। इस दौरान कुछ निजी फोटो अमर ने मोबाइल में ले लिए। युवती ने अमर से बात करना बंद किया तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। उसके परिजन को भी फोन लगाकर फोटो के नाम पर रुपए भी मांगे। परेशान युवती ने मामले की शिकायत वी केयर फॉर यू में की। जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने अमर को गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल उदयपुर में नौकरी करता है।