13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी-20 सम्मेलन: मेहमानों से पहले मांडव पहुंचे बिजली अफसर

सप्लाय व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Feb 09, 2023

जी-20 सम्मेलन: मेहमानों से पहले मांडव पहुंचे बिजली अफसर

जी-20 सम्मेलन: मेहमानों से पहले मांडव पहुंचे बिजली अफसर

इंदौर। जी-20 सम्मेलन में आने वाला दल मांडव की सैर करेगा। दल के मांडव जाने से पहले पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक पहुंचे, जिन्होंने बिजली सप्लाय व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के बाद शहर में अभी खेलो इंडिया चल रहा है। 11 फरवरी को खेलो इंडिया का समापन होते ही 13 से 15 फरवरी तक जी-20 सम्मेलन आयोजित होगा। इसकी व्यवस्था में सरकारी तंत्र जुट गया है ताकि सम्मेलन में आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इधर, जी-20 सम्मेलन के दल के मांडव जाने से पहले बिजली सप्लाय व्यवस्थाओं को जांचने के लिए कल बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने निरीक्षण किया, क्योंकि 14 फरवरी को जी-20 सम्मेलन के दल का दौरा होना है। दल इस दिन जहाज महल परिसर पहुंचेगा। इसके चलते प्रबंध निदेशक तोमर ने जहाज महल के साथ ही रानी रूपमति महल का भी निरीक्षण किया। साथ ही पर्यटन केंद्रों व दल के दौरे के दौरान बिजली वितरण व्यवस्थाओं की जानकारी एकत्र की। प्रबंध निदेशक तोमर को धार अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे व कार्यपालन यंत्री आरके राजलवाल ने मांडव, धार तहसील एवं धार जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था, उपभोक्ता सेवा, लाइन लॉस घटाने, राजस्व संग्रहण बढ़ाने एवं कंपनी की अन्य प्राथमिकताओं को पूरा करने की योजना से संबंधित जानकारी दी। गौरतलब है कि जी-२० समिट देशभर के साथ ही इंदौर में भी 13 से 15 फरवरी तक होने वाली है। इसको लेकर इंदौर में तैयारियां जोरो पर चल रही है।