
Sunny Deol Hoisted National Flag : पूरा देश आजादी के पर्व का जश्न मना रहा है इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म गदर 2 के एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) सेना के जवानों के साथ मनाया। 15 अगस्त पर सनी देओल इंदौर के महू में आर्मी के इन्फेंट्री म्यूजियम का अवलोकन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सेना के अधिकारियों व जवानों के साथ ध्वजारोहण किया और जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाए।
बेटे के साथ तिरंगे को दी सलामी
एक्टर सनी देओल बेटे करण देओल के साथ 15 अगस्त को महू के आर्मी के इंफेंट्री म्यूजियम का अवलोकन करने पहुंचे थे जहां म्यूजियम का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने म्यूजियम में लगे 152 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे पर जाकर सलामी दी। सनी देओल व करण देओले के साथ इस दौरान सेना के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे। वहीं सनी देओल के पहुंचने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में उनके फैंस भी पहुंचे थे जो दूर से ही सनी देओल को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे। इस दौरान सेना के जवानों से सनी व करण देओल के साथ सेल्फी भी ली और फिर सनी देओल इंदौर के लिए रवाना हो गए।
देखें वीडियो-
स्कूल में बच्चों के साथ किया डांस
महू के बाद सनी देओल इंदौर के एक प्राइवेट स्कूल पहुंचे जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला। प्राइवेट स्कूल में चल रहे आजादी के जश्न के दौरान सनी देओल बच्चों के साथ स्टेज पर डांस करते भी दिखे। सनी देओल ने बच्चों के साथ अपनी फिल्म गदर के गाने मैं निकला गड्डी लेकर गाने पर डांस किया जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। बता दें कि इन दिनों सनी देओल अपनी फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए जगह जगह पहुंच रहे हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
15 Aug 2023 04:44 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
